23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?? ???? ?? ????? ???? ?? ?? ??? ???

साइबर क्राइम का नया फंडाअब इनाम का झांसा देकर की जा रही ठगीसंवाददाता, देवघरअब साइबर क्राइम में आरोपितों ने नया फंडा शुरू किया है. मोबाइल पर कॉल कर आरोपित अब धारकों को इनाम का झांसा देते हैं और अपने जाल में फंसा कर ठगी कर लेते हैं. ऐसा कई मामला सामने आया है. कई लोगों […]

साइबर क्राइम का नया फंडाअब इनाम का झांसा देकर की जा रही ठगीसंवाददाता, देवघरअब साइबर क्राइम में आरोपितों ने नया फंडा शुरू किया है. मोबाइल पर कॉल कर आरोपित अब धारकों को इनाम का झांसा देते हैं और अपने जाल में फंसा कर ठगी कर लेते हैं. ऐसा कई मामला सामने आया है. कई लोगों ने साइबर आरोपितों को पहचान कर मामले की सूचना पुलिस तक भी पहुंचायी है. बावजूद पुलिस इन आरोपितों को पकड़ पाने में सफल नहीं हो पा रही है. ऐसे जाल में लोगों को फंसाते हैं आरोपितसूत्रों के अनुसार आरोपित अनजान नंबरों से किसी कंपनी का अधिकारी बन कर धारकों को कॉल करते हैं. रिसीव करते ही सीधे मुंबइया व अन्य प्रांतों की भाषा में पहले नमस्कार करते हैं. फिर बताते हैं कि आप लक्की विजेता बन चुके हैं. आपको लाखों का इनाम मिलने वाला है. लोभ में फंस कर धारक उनलोगों के बताये अनुसार बैंक अकाउंट में पैसा जमा कर देते हैं. बाद में जब तक ठगी की आशंका जताते मामला समझ में आता है कि आरोपित उक्त मोबाइल को बंद कर लेता है. और तो और पुलिस भी इन आरोपितों को नहीं पकड़ पाती है.केस स्टडीस्थानीय पिंकू नाम के एक युवक को इसी तरह से शुक्रवार को एक मोबाइल नंबर 8228950196 से कॉल आया. रिसीव करते ही उक्त मोबाइल धारक ने खुद को एक प्राइवेट कंपनी प्रतिनिधि बताते हुए पुरस्कार हेतु लक्की विजेता बनने का संदेश देते हुए नगदी 5668 रुपये जमा करने की बात कही. जब तक माजरा समझ कर उसे डांटना शुरू ही किया था कि उसने खुद ही कॉल काट दिया. हालांकि अब तक इस संबंध में कहीं शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें