18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?? ?????????? ?? ???? ?? ?????? ??? ??? ??????? ?????

डा उपेंद्रनाथ के निधन से शिक्षा जगत में अपूरणीय क्षति फोटो संख्या-4कैप्सन-उपेंद्र नाथमधुपुर. मधुपुर व्यवहार न्यायालय में पदास्थापित अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी आलोक कुमार के पिता डा उपेंद्रनाथ सिंह का निधन पिछले दिनों पटना स्थित उनके आवास में हृदय गति रूकने से हो गया. उनके निधन से बिहार व झारखंड के शिक्षा जगत में अपूरणीय क्षति […]

डा उपेंद्रनाथ के निधन से शिक्षा जगत में अपूरणीय क्षति फोटो संख्या-4कैप्सन-उपेंद्र नाथमधुपुर. मधुपुर व्यवहार न्यायालय में पदास्थापित अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी आलोक कुमार के पिता डा उपेंद्रनाथ सिंह का निधन पिछले दिनों पटना स्थित उनके आवास में हृदय गति रूकने से हो गया. उनके निधन से बिहार व झारखंड के शिक्षा जगत में अपूरणीय क्षति हुई है. दो जनवरी 1936 में पटना के महजपुरा में जन्मे श्री सिंह राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद में व्याख्याता सह को-ऑर्डिनेटर के पद पर लंबे समय तक कार्यरत रहे. वे संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन इग्नू व बिहार शिक्षा परियोजना से भी जुड़े रहे. एनसीइआरटी द्वारा प्रकाशित प्राथमिक शिक्षा के पुस्तकों में अनुमोदन का संभार भी इन्होंने लंबे तक किया. एनसीइआरटी के अधिकांशत: कार्यक्रमों व एपीइ के कोर ग्रुप में वह शामिल रहे. प्राथमिकी शिक्षा के संवर्ग में शोध कर पीएचडी व डीपइनएड, एमएड योग्यताधारी श्री सिंह ने संथाल परगना के काठीकुंड, गोपीकांदर, सरैयाहाट, मधुपुर के अलावे चतरा, लातेहार, पलामु के लावालोंग, सिमडेगा, गुमला, आरमित्रा स्कूल देवघर, सरार्फ हाई स्कूल देवघर, प्राथमिक शिक्षण प्रशिक्षण जसीडीह महाविद्यालय आदि कई शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित शैक्षणिक प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुडे रहे. यूनिसेफ द्वारा संपोषित कई कार्यक्रमों में उनकी सराहनीय योगदान रही. वे ग्रामीण इलाको में संचालित आनंदमयी शिक्षा, पोपूलेशन एडुकेसन, बिहार शिक्षा परियोजना, सर्व शिक्षा अभियान, एजुकेशन फाॅर ऑल से जुड़ कर शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें