21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ????? ?? 18 ???????? ??? ????? ??

संताल परगना के 18 प्रखंडों में चुनाव कल- सुबह सात बजे से शुरू होगा मतदान- वोट देने के लिए व्यक्तिगत पहचान अनिवार्य संवाददाता, देवघरसंताल परगना में छह जिलों के 18 प्रखंडों में प्रथम चरण का पंचायत चुनाव 22 नवंबर को है. मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा. राज्य निर्वाचन आयोग के […]

संताल परगना के 18 प्रखंडों में चुनाव कल- सुबह सात बजे से शुरू होगा मतदान- वोट देने के लिए व्यक्तिगत पहचान अनिवार्य संवाददाता, देवघरसंताल परगना में छह जिलों के 18 प्रखंडों में प्रथम चरण का पंचायत चुनाव 22 नवंबर को है. मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार वोट देने वाले मतदाताओं की व्यक्तिगत पहचान अनिवार्य है. मतदाताओं की व्यक्तिगत पहचान स्थापित होने के बाद मतदान की अनुमति दी जायेगी. मतदाताओं की व्यक्तिगत पहचान के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता फोटो पहचान पत्र निर्गत किया गया है. ऐसे मतदाता फोटो पहचान पत्र के आधार पर अपनी व्यक्तिगत पहचान स्थापित कर मतदान में हिस्सा ले सकते हैं. लेकिन वैसे मतदाता जिन्हें किसी कारणवश मतदाता फोटो पहचान पत्र निर्गत नहीं किया गया है अथवा जो अपना फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं. उनकी व्यक्तिगत पहचान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वैकल्पिक फोटो दस्तावेजों की सूची जारी की गयी है, जिनका इस्तेमाल मतदान के समय व्यक्तिगत पहचान स्थापित करने में किया जा सकता है. यह हैं वैकल्पिक फोटो दस्तावेज – निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची- पासपोर्ट- ड्राइविंग लाइसेंस- राज्य, केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों व पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र- बैंकों व डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक- आयकर पहचान पत्र- आधार कार्ड- राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर – मनरेगा जॉब कार्ड- श्रम मंत्रालय द्वारा जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड- फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार उपयुक्त दस्तावेजों की मान्यता तभी दी जायेगी जब वे मूल रुप से मतदान केंद्र में प्रस्तुत किये जायेंगे. पहचान हेतु दस्तावेजों की फोटो-कॉपी प्रस्तुत करने पर पीठासीन पदाधिकारी द्वारा किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जायेगा. इन प्रखंडों में होगा चुनावदेवघर : देवघर, मोहनपुर व देवीपुरगोड्डा : गोड्डा, पोड़ेयाहाट व सुंदरपहाड़ीसाहेबगंज : बोरियाे, पतना व बरहरवा पाकुड़ : पाकुड़दुमका : रामगढ़, गोपीकांदर, काठीकुंड व शिकारीपाड़ाजामताड़ा : नारायणपुर, करमाटांड़, विद्यासागर व फतेहपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें