कुंडी में टूटा ताला लटका देखा तो होश उड़ गये. अंदर बेड रूम पहुंचे तो ट्रंक टूटा हुआ था और उसके अंदर रखे सामान बाहर बिखरे हुए थे. मिलान करने पर पाया कि नगदी 10 हजार रुपये सहित सोने की जेवरात, कीमती कपड़ा व अन्य जरुरी कागजात आदि की चोरी हो गयी है. तुरंत घर वालों ने फोन कर घटना की सूचना नगर थाने में दी.
सूचना मिलते ही नगर पुलिस घटना का मुआयना करने पहुंची. गृहस्वामी के अनुसार करीब एक लाख 45 हजार रुपये के सामान चोरी हुई है. समाचार लिखे जाने तक नगर थाने में प्राथमिकी की तैयारी चल रही है.