18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????? ????? ?? ?????? ??? ???? ????? ?? ???

पुरस्कार जीतने की तैयारी में जुटी डीएवी की टीम फोटो: 19 चितरा 01 अभ्यास के लिए जूटी डीएवी की टीम चितरा. बिहार के गया में आयोजित होने वाले जोनल स्पाेर्ट्स प्रतियोगिता के लिए चितरा डीएवी के 27 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. खेल प्रशिक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों भागलपुर में बालिका […]

पुरस्कार जीतने की तैयारी में जुटी डीएवी की टीम फोटो: 19 चितरा 01 अभ्यास के लिए जूटी डीएवी की टीम चितरा. बिहार के गया में आयोजित होने वाले जोनल स्पाेर्ट्स प्रतियोगिता के लिए चितरा डीएवी के 27 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. खेल प्रशिक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों भागलपुर में बालिका वर्ग ने क्रिकेट खेल में उम्दा खेल प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया व बालक वर्ग को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. अब दोनों वर्ग गया जोनल स्तर पर मैदान में बाजी मार लेने के लिए काफी उत्साह से अभ्यास कर रहे हैं. जामताड़ा क्रिकेट टीम के कप्तान उज्जवल भोक्ता बच्चों को खेल का गुर सीखा रहे हैं. मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन फोटो: 19चितरा 02 जांच करते चिकित्सक चितरा. कोलियरी अस्पताल में गुरुवार को सीएसआर के तहत मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया. आसनसोल पुनर्दृष्टि नेत्र अस्पताल से आयी मेडिकल टीम ने 24 मरीजों के नेत्र का परीक्षण किया. सभी रोगियों का ऑपरेशन 24 नवंबर को होना निश्चित किया गया है. डा विवेकानंद चक्रवर्ती, प्रिया विश्वास, छोटन मंडल, दीप शिखा मंडल आदि ने बारिकी से नेत्र जांच की. उन्होंने कहा कि उनका अस्पताल मरीजों को बेहतर सेवा देता रहा है. जीएम अजय कुमार धर ने कहा कि स्थानीय लोग सीएसआर के तहत आयोजित किए जा रहे इस जन कल्याणकारी योजना का लाभ उठाएं. क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डा0 एसएस सरकार ने बताया कि मरीजों के आने जाने की व्यवस्था ईसीएल की तरफ से की जा रही है. किसी को पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. शिविर में रंजीत दत्ता, कालीपद महतो, सुलोचना देवी, सुधीर मंडल, भुषण महतो, फागू दास व अन्य मरीजो का नेत्र ऑपरेशन होना है. अगला जांच शिविर का तीन दिसंबर को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें