छठ पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनचितरा. थाना क्षेत्र के रतना सपाहा गांव में नवयुवक समिति रतना सपाहा की ओर से छठ महापर्व के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमेें मेलोडी एंड हारमोनियम ग्रुप के कलाकारों ने छठ गीतों का ऐसा समा बांधा कि देर रात तक दर्शक झुमते रहे. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने रतना सपाहा गांव पहुंच कर कार्यक्रम का आनंद लिया. मौके पर मेलोडी हारमोनियम ग्रुप के कलाकारा सानिया ने छठ गीत प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके अलावे ग्रुप के अन्य कलाकारों ने भी छठ गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. इस मौके पर नवयुवक समिति के अनंत राणा, संतोष राणा, गोविंद राणा, अशोक राणा, केदार राणा, गूही राणा, गुणाधर राणा, वरूण, बाबूधन, प्रदीप समेत अन्य उपस्थित थे.अर्घ्य देकर की कामनाचितरा. चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र के सोना पोखरा में भगवान भास्कर को हजारों छठ वर्तियों व श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ अर्घ्य दिया. प्रक्षेत्र के बरमरिया, धमना, तिलैया, कुकराहा, रतना, चिकनिया, सिकटिया, बड़बाद समेत अन्य जगहों पर काफी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर चितरा के सोनापोखरा में पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, कोलियरी के खनन महाप्रबंधक बी के सिंह, मह नवल किषोर राय, युगल किषोर राय, राजेष राय, योगेष राय, राजकमल भोक्ता, सुनील भोक्ता, षिवषंकर चौधरी, ध्रुव तिवारी, धर्मेन्द्र राय, राजीव साह, गौरव भोक्ता आदि ने भी अर्घ्य दिया. ट्रक से बैटरी चोरीचितरा. चोरों ने मंगलवार की रात चहारदीवारी फांदकर बारह चक्का (एन एल 01 एन-1966) ट्रक के दो बैटरी चोरी कर लिया. गाड़ी मालिक मुकेष कुमार ने चितरा थाना में लिखित सूचना दी. चितरा थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.
BREAKING NEWS
?? ???? ?? ???? ?? ?????????? ????????? ?? ?????
छठ पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनचितरा. थाना क्षेत्र के रतना सपाहा गांव में नवयुवक समिति रतना सपाहा की ओर से छठ महापर्व के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमेें मेलोडी एंड हारमोनियम ग्रुप के कलाकारों ने छठ गीतों का ऐसा समा बांधा कि देर रात तक दर्शक झुमते रहे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement