17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ????????? ????? ?? ?????? ????

जिप प्रत्याशी वर्मा ने निकाली रैली फोटो सिटी में बाइक रैली प्रमोद नाम से संवादादाता, देवघर जिला परिषद सदस्य भाग संख्या-तीन के प्रत्याशी प्रमोद कुमार वर्मा ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत मंगलवार को बाइक रैली निकाली. इस दौरान उनके रैली में शामिल थे. यह रैली सिमरा कार्यालय से निकल कर खसपेका, बैंगी विशनपुर, […]

जिप प्रत्याशी वर्मा ने निकाली रैली फोटो सिटी में बाइक रैली प्रमोद नाम से संवादादाता, देवघर जिला परिषद सदस्य भाग संख्या-तीन के प्रत्याशी प्रमोद कुमार वर्मा ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत मंगलवार को बाइक रैली निकाली. इस दौरान उनके रैली में शामिल थे. यह रैली सिमरा कार्यालय से निकल कर खसपेका, बैंगी विशनपुर, सातर खरपोश, चांदडीह, दोरही, काशीडीह, मथुरापुर, रायडीह, पदमपुर, चेचहरा आदि गांवों का दौरान किया. उन्होंने ग्रामीण मतदाताअों से कहा कि बैलेट पेपर के क्रमांक संख्या आठ पर एयरकंडीशंड छाप पर मुहर लगाकर आशीर्वाद प्रदान करें. मौके पर श्री वर्मा के साथ गौतम राय, लक्षमण पासवान, किशोर वर्मा, गोविंद यादव, पिंकु झा, मंटु पासवान, मनोज सिंह समेत दर्जनों की सख्या में समर्थक मौजूद थे. ——————————- निशा कुमारी ने किया जनसंपर्क देवघर. सारवां प्रखंड के भाग संख्या आठ की जिला परिषद सदस्य पद की प्रत्याशी निशा कुमारी ने बुधवार को अपने चुनाव क्षेत्र में ग्रामीणों से मिल कर चुनाव चिन्ह डीजल पंप छाप पर वोट करने की अपील की. मौके पर दर्जनों महिलाअों ने विभिन्न समस्याअों से अवगत कराया. मौके पर चिंरजीव कुमार, कपिल कुमार, राजेश प्रसाद, किशोर वर्मा समेत दर्जनों समर्थक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें