हंसडीहा व चुल्हिया की घटना के पीछे राजनीतिक साजिश : निशिकांतफोटो : अमरनाथ में चुल्हिया के नाम सेदेवघर. मोहनपुर प्रखंड के चुल्हिया गांव में सड़क दुर्घटना में सुमित चौधरी की मौत के बाद पुलिस-पब्लिक भिड़ंत की घटना के मामले में बुधवार को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे व विधायक नारायण दास चुल्हिया गावं पहुंचे. सांसद ने सुमित की मां का हालचाल लिया व सांत्वना दी. सांसद नेे कहा कि चुल्हिया की घटना के तर्ज पर ही हंसडीहा की घटना हुई थी. सांसद ने इन सारी घटनाओं के पीछे राज्य सरकार को बदनाम करने व राजनैतिक साजिश की संभावना जतायी है. इसके शिकार भोले-भाले ग्रामीण होते हैं. ऐसे मामलों को मौत के बाद राजनैतिक रंग दिया जा रहा है. उन्होंने पूरे मामले में सीएम के प्रधान सचिव, गृह सचिव व डीजीपी से फोन पर वार्ता कर दोनों घटनाओं की न्यायिक जांच के लिए कहा है. सांसद ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस मामले में आरोपित ग्रामीणों की गिरफ्तारी नहीं होगी. इसके लिए गृह सचिव व डीजीपी से वार्ता हो गयी है. इस दौरान राजेश मंडल, कृष्णदेव चौधरी, विष्णु मंडल, लीलू मंडल, जगरनाथ यादव व हेमंत चौधरी आदि थे.
BREAKING NEWS
??????? ? ???????? ?? ???? ?? ???? ???????? ????? : ????????
हंसडीहा व चुल्हिया की घटना के पीछे राजनीतिक साजिश : निशिकांतफोटो : अमरनाथ में चुल्हिया के नाम सेदेवघर. मोहनपुर प्रखंड के चुल्हिया गांव में सड़क दुर्घटना में सुमित चौधरी की मौत के बाद पुलिस-पब्लिक भिड़ंत की घटना के मामले में बुधवार को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे व विधायक नारायण दास चुल्हिया गावं पहुंचे. सांसद ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement