घोरमारा में इंटरसिटी का ठहराव शुरू फोटो : घोरमारा के नाम सेसंवाददाता, देवघरदेवघर-दुमका रेललाइन स्थित घोरमारा स्टेशन में दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया. बुधवार को गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे व देवघर विधायक नारायण दास जसीडीह स्टेशन में इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा कर घोरमारा स्टेशन पहुंचे. इसके बाद ट्रेन को घोरमारा से दुमका के लिए रवाना किया गया. सासंद ने कहा कि पेड़ा नगरी घोरमारा देवघर की शान है. घोरमारा स्टेशन में इंटरसिटी ठहराव की मांग कई बार हो चुकी थी. अब इंटरसिटी के ठहराव शुरू होने से छात्रों के साथ-साथ पेड़ा व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी सुविधा होगी. घोरमारा समेत मोहनपुर, सरैयाहाट, सोनारायठाढ़ी व तालझारी तक के यात्रियों को रांची जाने के लिए सुविधा हाेगी. उन्होंने कहा कि दुमका लाइन रामपुरहाट से जुड़ चुकी है. आने वाले समय में कई एक्सप्रेस ट्रेनें इस रेल मार्ग से गुजरेगी. घोरमारा में पहले एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की यह शुरुआत है. लेकिन यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करना होगा, अगर बेटिकट यात्रा करेंगे तो ठहराव रद्द भी हो सकता है. आंदोलन भी हुआ था घोरमारा में इंटरसिटी ठहराव की मांग को लेकर कई ट्रेनें भी रोकी गयी थी. स्थानीय लोगों ने कई बार सांसद निशिकांत दुबे, विधायक नारायण दास लेकर रेल मंत्री तक ज्ञापन सौंपा था. लोकसभा व विधानसभा चुनाव में यह अहम मुद्दा भी बना था. राजेश मंडल, नवल किशोर मंडल, विष्णु मंडल व भवेंद्र मंडल समेत कई लोगों ने मांगें उठायी थी. बुधवार को मांगें पूरी होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी थी. सुबह पांच बजे से ही लोगों का जमावड़ा घोरमारा स्टेशन में हो गया था. ठहराव शुरु होने पर सांसद ने विधायक नारायण दास समेत सभी लोगों को इस मुद्दे को बराबर उनके संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद भी दिया. इस अवसर पर तारानंद सिंह, हृदयनारायण मंडल, परमानंद मंडल, सांसद प्रतिनिधि राजेश मंडल, विष्णु मंडल, भवेंद्र मंडल, नवलकिशोर मंडल, लीलू मंडल, बुधन सिंह, प्रसादी मंडल, पंचानन मंडल, शंकर मंडल, कारु मंडल, बिंदु मंडल समेत कई लोग थे.
BREAKING NEWS
??????? ??? ???????? ?? ????? ????
घोरमारा में इंटरसिटी का ठहराव शुरू फोटो : घोरमारा के नाम सेसंवाददाता, देवघरदेवघर-दुमका रेललाइन स्थित घोरमारा स्टेशन में दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया. बुधवार को गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे व देवघर विधायक नारायण दास जसीडीह स्टेशन में इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा कर घोरमारा स्टेशन पहुंचे. इसके बाद ट्रेन को घोरमारा से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement