बाइक से खरना का लेकर आ रहे थे प्रसादबुजुर्ग को हाथी ने कुचला, मौके पर मौतहाथी देख अन्य दो सवारों ने कूद कर बचायी जानघटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिसघटनास्थल पर लोगों की भीड़सुखजोर गांव में एक व्यक्ति के घर को किया क्षतिग्रस्तसारठ. थाना क्षेत्र के कल्होड़िया जोरिया के पास बाइक सवार एक बुजुर्ग नरेश प्रसाद राय (65) को हाथी ने कुचल दिया. हाथी के कुचलने से मौके पर ही नरेश की मौत हो गयी. जबकि साथ चल रहे अन्य दो लोग किसी प्रकार बाइक से कूद अपनी जान बचायी. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह समेत आसपास से लोग मौके पर पहुंचे. नरेश छठ पर्व का प्रसाद लेने खेरा गांव आये थे. प्रसाद लेकर वह अन्य दो व्यक्ति के साथ बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच जोरिया के पास दो हाथी देख बाइक चालक ने अचानक गाड़ी रोक दी व बगल में कूद गये. बुजुर्ग होने के कारण नरेश मौके पर से भाग नहीं सके व हाथी ने उन्हें बुरी तरह कुचल दिया. इसके बाद हाथी सुखजोर गांव की ओर चला गया. यहां भी हरिहर मंडल नामक व्यक्ति के घर का दीवार व दरवाजा तोड़ दिया. अभी भी हाथी गांव में ही आसपास है. हाथियों के आने की सूचना के बाद गांव में दहशत है. लोग डरे सहमे हुए हैं. पुलिस भी कैंप किये हुए है.
??????? ?? ???? ?? ?????, ???? ?? ???
बाइक से खरना का लेकर आ रहे थे प्रसादबुजुर्ग को हाथी ने कुचला, मौके पर मौतहाथी देख अन्य दो सवारों ने कूद कर बचायी जानघटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिसघटनास्थल पर लोगों की भीड़सुखजोर गांव में एक व्यक्ति के घर को किया क्षतिग्रस्तसारठ. थाना क्षेत्र के कल्होड़िया जोरिया के पास बाइक सवार एक बुजुर्ग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement