मंदिर परिसर में भागवत कथा संकीर्तन से भगवान भी होते हैं बाध्यफोटो संजीव में री नेम हैप्रतिनिधि देवघर. मंदिर परिसर में बैद्यनाथ कीर्तन मंडली की ओर से मासव्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन की संध्या पर राजस्थान से आये भागवत कथा वाचक पंडित विजय कुमार व्यास कथा वाचन जारी है़ कथा वाचन के तीसरे दिन श्री व्यास ने भगवान की भक्ति के बारे में विस्तार से बताया़ कलियुग केवल नाम अधारा,सुिमरी सुमिरी नर… आगे कहा कि समाज आज किस ओर जा रहा है़ जबकि कितना कष्ट पा कर के भी ध्रुव ने तपस्या कर नारायण को प्रसन्न किया़ अल्प आयु में ही गृह त्याग कर दिया,आजामिल ने कितने पाप किये लेकिन अंत समय में एक बार नारायण नाम लेने मात्र से कितनी कृपा हुई की प्रहलाद जी ने अपने अदभुत संकीर्तन की श्रद्धा से स्तंभ से भगवान को नरसिंह रूप में आने को बाध्य होना पड़ा़ कलियुग में मानव को भगवान नाम का संकीर्तन करना चाहिए.
???????? ?? ????? ?? ???? ??? ?????
मंदिर परिसर में भागवत कथा संकीर्तन से भगवान भी होते हैं बाध्यफोटो संजीव में री नेम हैप्रतिनिधि देवघर. मंदिर परिसर में बैद्यनाथ कीर्तन मंडली की ओर से मासव्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन की संध्या पर राजस्थान से आये भागवत कथा वाचक पंडित विजय कुमार व्यास कथा वाचन जारी है़ कथा वाचन के तीसरे दिन श्री व्यास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement