23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????-???? ?? ???? ??????? ?? ????????

डीसी-एसपी ने किया तालाबों का निरीक्षणफोटो संजीव के फोल्डर में -शिवगंगा तट पर छठ समिति के महामंत्री जगदीश मुंदड़ा से ली जानकारी -हर संभव सुविधा मुहैया कराने का दिया निर्देश-लोगों ने शिवगंगा में सांप होने की शिकायत कीसंवाददाता, देवघरछठ पर्व को देखते हुए डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी और निगम सीइओ अवधेश पांडेय ने […]

डीसी-एसपी ने किया तालाबों का निरीक्षणफोटो संजीव के फोल्डर में -शिवगंगा तट पर छठ समिति के महामंत्री जगदीश मुंदड़ा से ली जानकारी -हर संभव सुविधा मुहैया कराने का दिया निर्देश-लोगों ने शिवगंगा में सांप होने की शिकायत कीसंवाददाता, देवघरछठ पर्व को देखते हुए डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी और निगम सीइओ अवधेश पांडेय ने शहर के छत्तीसी तालाब, डढ़वा, माथाबांध आदि आधा दर्जन तालाबों का निरीक्षण किया. इस दौरान दिन के दो बजे शिवगंगा तट पहुंचे. वहां पर छठ पूजा सेवा समिति शिवगंगा के महामंत्री जगदीश मुंदड़ा से समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने बताया कि समिति की ओर से शिवगंगा की साफ-सफाई व रंग-रोगन किया जा रहा है. इसमें शहरवासी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते है़ं पर्व के दौरान डूबने की आशंका बनी रहती है. इसके लिए गोताखोर की आवश्यकता जतायी. इस पर डीसी ने दो गोताखोर रखने का आश्वासन दिया. उन्होंने निगम सीइआे को भी शिवगंगा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. स्थानीय लोगों ने शिवगंगा में सांपों की मौजूदगी की बात कही. यह बात सुन कर डीसी अचंभित हो गये. मौके पर निगम कर्मी मनीष कुमार, अभय आनंद, जयदेव मिश्रा, कुंदन कुमार आदि अनेकों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें