ओके :: 15 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तारपंचायत चुनाव को लेकर पुलिस चला रही अभियानगुप्त सूचना पर दासडीह गांव में हुई छापामारीअवैध देशी शराब बनाने का सामान भी बरामदप्रतिनिधि,सारवां : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये पुलिस दंडाधिकारी उपेन डांग के नेतृत्व में दासडीह गांव में छापामारी कर शराब बनाने के सामान समेत शराब निर्माता दुर्गा मांझी को गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि अवैध शराब बनाने की गुप्त दासडीह गांव में छापामारी की गई. इस दौरान अवैध देशी शराब निर्माता, बनाने वाली भट्ठी, चार कनस्तर, फूला हुआ महुवा, एक झोला बाखर,15 लीटर के दो प्लास्टिक के पीपे में तैयार देशी शराब बरामद कर लिया गया है. छापामारी में एसआई संत कुमार सिंह,एएसआई बरमेश्वर पाठक, बैजनाथ सिंह, बेचन पासवान के साथ रिजर्व गार्ड के जवानों ने अहम भूमिका निभायी. इस दौरान ग्रामीणों ने भी शराब बरामदगी में सहयोग किया.छोटा परिवार से ही हो सकता समाज का विकासपरिवार नियोजन में पुरुष भागीदारी बढ़ाने पर दिया बलविश्व नसबंदी दिवस पर मधुआडीह में हुआ जागरूकता कार्यशालाछोटा परिवार, सुखी परिवार का सिद्धांत अपनाने का दिया संदेशफोटो मेल से प्रतिनिध, सारवां :विश्व नसबंदी दिवस पर प्रखंड के नीडस आरटीपी मधुवाडीह में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ. उदघाटन आरसीएच पदाधिकारी डा सुधीर कुमार ने किया. इस अवसर पर डा सुधीर कुमार के द्वारा परिवार नियोजन में पुरूष की भागीदारी बढ़ाने एवं नसबंदी से परिवार एवं समाज को होने वाले फायदे की जानकारी दी. कहा छोटा परिवार सुखी परिवार के सिद्धांत पर चल कर ही विकास हो सकता है. ग्रामीणों को जागरूक करने को लेकर क्विज का आयोजन किया गया. मौके पर डा मनीष कुमार, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, मृत्युंजय राठौड़, अनामिका बोस, प्रदीप झा, कामदेव चौधरी, नीलम कुमारी आदि उपस्थित थे
BREAKING NEWS
??? :: 15 ???? ???? ???? ???? ?? ??? ?? ????????
ओके :: 15 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तारपंचायत चुनाव को लेकर पुलिस चला रही अभियानगुप्त सूचना पर दासडीह गांव में हुई छापामारीअवैध देशी शराब बनाने का सामान भी बरामदप्रतिनिधि,सारवां : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये पुलिस दंडाधिकारी उपेन डांग के नेतृत्व में दासडीह गांव में छापामारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement