देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित झालर पंचायत स्थित शिव मंदिर हाट परिसर में प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी के पंचायत अध्यक्ष पंचायत स्तर पर समस्याओं को चिन्हित करेंगे व और उसका निदान किया जायेगा.
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इस देश के विकास में कांग्रेस पार्टी ही अग्रणी है. बैठक में पर्यवेक्षक प्रो रूप नारायण फलाहारी, जीवन प्रकाश, प्रखंड अध्यक्ष पंजाबी राउत, केदार दास, विकास कुमार यादव, अशोक कुमार यादव, गंगा राउत, विश्वनाथ ठाकुर, मो फिरोज अंसारी, आशिक अंसारी, सगीर अंसारी, मथुरा प्रसाद महतो, परशुराम यादव, मो इसमाइल, मनोज मंडल, सत्यनारायण राम, भैरो यादव, लक्षमियां देव्या, शिव नारायण रजक, सज्जद, गुजरी देवी, भुनेश्वर मांझी, मीना देवी, लतिफ अंसारी, रामा पंडित, देबू दास, मंटू दास, तारा देवी, नीमा दास, सुदन मोहली, कटी मंडल, मदन महतो व पप्पू मंडल आदि थे.