देवघर : मोहनपुर थाना के चुल्हिया गांव निवासी सुमित चौधरी अपने घर का इकलौता पुत्र था. 22 वर्षीय सुमित की शादी भी नहीं हुई थी. सुमित दिल्ली में कैंटिन चलाता था.
सुमित के पिता संजय चौधरी ने बताया कि सुमित दुर्गा पूजा में घर आया था व 26 नवंबर को अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होकर वापस दिल्ली लौटने वाला था. बुधवार को दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजा की सामग्री लेकर अपने दोस्त कामदेव तांती को बाइक के पीछे में बैठा कर सुमित लौट रहा, तभी दुर्घटना का शिकार हो गया. दोस्त कामदेव का भी इलाज चल रहा है.
सुमित की मौत से मां व बुजूर्ग दादा-दादी का रो-रोककर बुरा हाल है. दादी कहती है कि उम्र के इस पड़ाव में घर का चिराग बुझते देखने से पहले भगवान ने मुझे क्यों नहीं उठा लिया. घटना की सूचना मिलने पर जिला परिषद सदस्य दिलीप ठाकुर भी पीड़ित परिवार से मिले व सांत्वना दिया. श्री ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में बर्बतापूर्ण कार्रवाई की है. शोकाकुल परिवार को भी बुरी तरह पीटा गया है.