बजरंग कॉलोनी स्थित तालाब की नहीं हुई सफाईफोटो दिनकर के फोल्डर में रवि व तालाब के नाम से-17 को है प्रथम अर्घ्य -छठ पूजा सेवा समिति छठव्रतियों को देगी नि:शुल्क पूजा सामग्रीसंवाददाता, देवघरबंपास टाउन के बजरंग कॉलोनी तालाब में छठ पूजा पर अर्घ्य देने भक्तों की भीड़ जुटती है. यहां कास्टर टाउन, बंपास टाउन, सतसंग, कोरियासा, पूरनदाहा सहित आसपास के एक दर्जन जगहों से सैकड़ों श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्घ्य देने आते हैं. छठ पर्व का पहला अर्घ्य 17 नवंबर को है. इसके बावजूद अबतक तालाब की सफाई का कार्य शुरू नहीं हुआ है. इससे भक्तों में निगम के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है. भक्तों की सुविधा के लिए छठ पूजा समिति बजरंग कॉलोनी के नाम से सेवा समिति बनी हुई है. पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को पूजा सामग्री नि:शुल्क बांटी जाती है. तालाब के पश्चिम और उत्तर तट पर घाट रहता है. दोनों ओर गंदगी पटी हुई है. छठव्रतियों को गंदगी में ही अर्घ्य देने का डर सता रहा है. क्या कहते हैं समिति के वरीय पदाधिकारीसमिति के रवि रंजन ने कहा कि यह शहर का प्रसिद्ध तालाब है, लेकिन नगर निगम की ओर से ध्यान नहीं दिया जाता है. छठ पर्व के दिन दूर-दूर से भक्त भगवान भास्कर को अर्घ्य देने आते हैं. भक्तों की सुविधा के लिए छठ पूजा सेवा समिति की ओर से भक्तों को नि:शुल्क कच्चा दूध, घी, माचिस, रुई आदि पूजा सामग्री दी जायेगी. उन्होंने मेयर व सीइओ से तालाब की सफाई कराने की अपील की है. पर्व को सफल बनाने में समिति के कुणाल कुमार सिंह, पिंटू सिंह, रूपक सिंह आदि जुटे हुए हैं.
????? ?????? ????? ????? ?? ???? ??? ????
बजरंग कॉलोनी स्थित तालाब की नहीं हुई सफाईफोटो दिनकर के फोल्डर में रवि व तालाब के नाम से-17 को है प्रथम अर्घ्य -छठ पूजा सेवा समिति छठव्रतियों को देगी नि:शुल्क पूजा सामग्रीसंवाददाता, देवघरबंपास टाउन के बजरंग कॉलोनी तालाब में छठ पूजा पर अर्घ्य देने भक्तों की भीड़ जुटती है. यहां कास्टर टाउन, बंपास टाउन, सतसंग, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement