देवघर: दीपावली की रात पटाखे व आतिशबाजी में अलग-अलग इलाके के 20 लोग झुलस गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. झुलसे लोगों के प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने हालत खतरे से बाहर बतायी है.
सभी को मरहम-पट्टी के बाद अस्पताल से छोड़ दिया गया. झुलसे लोगों में शहीद आश्रम रोड निवासी संजय कुमार, तितु कुमारी, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, मुस्कान, अंबे गार्डेन निवासी मुकेश कुमार, सागर चंद्र, सुजीत कुमार, जयराम सिंह, खुशी कुमारी, नीरज सिंह, रामशंकर सिंह, हर्ष कुमार, सुप्रिया कुमारी, गोपाल प्रसाद, सूरज कुमार, अमित कुमार, शंभू यादव, बीएन पंजियारा व सागर कुमार शामिल हैं.