ओके :: अखंड हरिनाम से गूंज रहा है बाबा मंदिरफोटो संजीव के फोल्डर में – मंडप परिक्रमा करने जुट रही भक्तों की भीड़-पैर रखने की भी नहीं मिल रही है जगह-जय श्रीकृष्ण, जय हरि से पवित्र हो रहा है वातावरणसंवाददाता, देवघरश्री बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली के तत्वावधान में 28 अक्तूबर से जारी मासव्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. कार्यक्रम का आनंद लेने दूर-दूर से भक्त पहुंच रहे हैं. रविवार को यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा़. इससे यज्ञस्थल पर पैर रखने जगह नहीं मिल रही है. हरे राम-हरे कृष्ण के गूंज से माहौल भक्तिमय बना हुआ है. भक्त अपने इष्ट की भक्ति में लीन होकर 21, 25, 31 बार यज्ञ स्थल का परिक्रमा कर रहे हैं. भजन संध्या में राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों से कार्यक्रम कराया जा रहा है. मंडली के महामंत्री सुशील चरण मिश्र ने मासव्यापी महायज्ञ के दौरान मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, बंगाल, बिहार, ओड़िसा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड आदि प्रांतों के कलाकार आयेंगे. 14 नवंबर से 20 नवंबर तक भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा. मंडली के महामंत्री सुशील चरण मिश्र ने शांतिपूर्वक कार्यक्रम का आनंद उठाने की अपील की है. कार्यक्रम को सफल बनाने में कीर्तन मंडली के सभी सदस्य जुटे हुए हैं.
??? :: ???? ?????? ?? ???? ??? ?? ???? ?????
ओके :: अखंड हरिनाम से गूंज रहा है बाबा मंदिरफोटो संजीव के फोल्डर में – मंडप परिक्रमा करने जुट रही भक्तों की भीड़-पैर रखने की भी नहीं मिल रही है जगह-जय श्रीकृष्ण, जय हरि से पवित्र हो रहा है वातावरणसंवाददाता, देवघरश्री बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली के तत्वावधान में 28 अक्तूबर से जारी मासव्यापी अखंड हरिनाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement