30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ??? ???? ????, ??? ???? ?????? ?????

स्टॉक में मिला अंतर, जमा लिया एडवांस टैक्सआयकर विभाग की टीम ने शहर के दो व्यवसायिक ग्रुप के प्रतिष्ठानों में दूसरे दिन भी किया सर्वेफोटो सुभाष में-आरबी इंडस्ट्रीज व मां प्लाजा के दस्तावेजों को दिनभर खंगालासंवाददाता, देवघरआयकर विभाग की ओर से लगातार दूसरे दिन भी शहर के दो अलग-अलग व्यवसायिक ग्रुप के पांच शाखाअों में […]

स्टॉक में मिला अंतर, जमा लिया एडवांस टैक्सआयकर विभाग की टीम ने शहर के दो व्यवसायिक ग्रुप के प्रतिष्ठानों में दूसरे दिन भी किया सर्वेफोटो सुभाष में-आरबी इंडस्ट्रीज व मां प्लाजा के दस्तावेजों को दिनभर खंगालासंवाददाता, देवघरआयकर विभाग की ओर से लगातार दूसरे दिन भी शहर के दो अलग-अलग व्यवसायिक ग्रुप के पांच शाखाअों में दिनभर सर्वे किया गया. इस क्रम में आयकर अंचल, धनबाद के ज्वाइंट सेक्रेट्री आरके दास के नेतृत्व में आयकर पदाधिकारियों की टीम ने आरबी ग्रुप के आरबी इंडस्ट्रीज, आरबी एजेंसीज व फर्नीचर मॉल के अलावा मां चूड़ी हाउस व मां प्लाजा प्रतिष्ठान में सर्वे किया. अधिकारियों ने दोनों व्यवसायिक ग्रुप के सभी प्रतिष्ठानों के बुक्स अॉफ एकाउंट्स व स्टॉक वेरीफिकेशन की पड़ताल की. इस बीच रजिस्टर व स्टॉक में अंतर पाया गया. इसके बाद अधिकारियों द्वारा टैक्स का मार्जिन बढ़ाने व एडवांस टैक्स जमा करने का निर्देश दिया. दोनों व्यवसायी ग्रुप ने तत्काल 10-10 लाख रुपये बतौर एडवांंस टैक्स के रूप में जमा करने को राजी हो गये. बाद में आयकर पदाधिकारियों की पूरी टीम प्रतिष्ठान से संबंधित रजिस्टरों व आंकड़ों का मिलान करने के लिए स्टॉक रजिस्टर का एसेसमेंट करने के लिए अपने साथ कार्यालय लेकर चले गये. बताया गया कि विभाग का एकमात्र उद्देश्य चालू वित्तीय वर्ष(2015-16) के दौरान व्यवसायी ग्रुप से एडवांस टैक्स कलेक्ट किया जाये. सर्वे टीम में आइटीअो मिथिलेश कुमार सिंह, मनोज पंडित, अशोक कुमार, रिपुदमन प्रसाद(टीडीएस) के अलावा धनबाद कार्यालय के शशि रंजन, विजय कुमार, एसके दिवाकर समेत भारी संख्या में पुलिस कर्मी शामिल थे. कहते हैं आयकर डीसी प्रतिष्ठानों में दूसरे दिन भी विभागीय सर्वे किया गया. इस क्रम में प्रतिष्ठनों के बुक्स अॉफ एकाउंटस को खंगालने के बाद उसके स्टॉक में काफी अंतर नजर आया. ऐसे में व्यवसायिक ग्रुप(एसएससी)से एडवांस टैक्स जमा लिया गया है. – एनसी राय, प्रभारी डीसी, आयकर अंचल, देवघर. ————————

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें