मुखिया पद के लिए 39 का नामांकन स्वीकृत, एक रद्दएक का नामांकन रददसोनारायठाढ़ी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव को लेकर शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी देवलाल दरावं ने छंटनी के पहले दिन 40 मुखिया पद के अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र की जांच की गयी. 39 अभ्यर्थी का नामांकन सही पाया गया, ब्रहमोतरा पंचायत के 14 अभ्यर्थी, जरका वन पंचायत से 11 अभ्यर्थी, जरका टू पंचायत से आठ प्रत्याशी तथा ठाढ़ीलपरा पंचायत से छह प्रत्याशी का नामांकन पत्र की जांच की गयी. जिसमें जरका टू पंचायत के एक मुखिया अभ्यर्थी कुसमी देवी का नामांकन रद्द दिया गया. उनके नामांकन पत्र में जाति प्रमाण पत्र नहीं लगा हुआ था. इस बाबत निर्वाची पदाधिकारी देवलाल उरावं ने बताया कि चुकी जरका टू पंचायत एससी सुरक्षित होने के कारण नामांकन पत्र के साथ जाति प्रमाण लगाना जरूरी है. सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षणपंचायत चुनाव को लेकर सामान्य प्रेक्षक जगजीत सिंह ने शुक्रवार को सोनारायठाढ़ी प्रखंड कार्यालय पहुंचकर निर्वाची पदाधिकारी देवलाल उरांव व जहूर आलम के साथ बैठक कर नामांकन संबंधी जानकारी ली. प्रत्याशियों के नामांकन की कई फाईलों की भी जांच करते हुए कई तरह के दिशा निर्देश भी दिये गये. साथ ही 133 वार्ड प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की जांच हुई.
BREAKING NEWS
?????? ?? ?? ??? 39 ?? ??????? ???????, ?? ????
मुखिया पद के लिए 39 का नामांकन स्वीकृत, एक रद्दएक का नामांकन रददसोनारायठाढ़ी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव को लेकर शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी देवलाल दरावं ने छंटनी के पहले दिन 40 मुखिया पद के अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र की जांच की गयी. 39 अभ्यर्थी का नामांकन सही पाया गया, ब्रहमोतरा पंचायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement