देवघर: मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (मुकाप) देवघर से अनजुमन इस्लामिया देवघर ने न्याय की गुहार लगायी है. इस आशय का पत्र दिया है तथा निजामत हुसैन रोड देवघर स्थित जमीन पर हो रहे नर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है.
कहा है कि लोअर कोर्ट के फैसले के विरुद्ध अनजुमन इसलामिया देवघर की ओर से प्रथम अपील संख्या 63/13 तथा एक और अपील 77/13 हाइकोर्ट रांची में दाखिल की है जो लंबित है.
यह अपील सब जज सात के फैसले के विरुद्ध की गयी है. खुलासा किया है कि जब तक मामले के संदर्भ में दाखिल अपील का फैसला नहीं आ जाता है, कार्य स्थगित कर दिया जाय. आवेदन में अनजुमन इसलामिया के सदर फरमूद आलम के नाम हैं.