मोहनपुर. जैप पांच में पदस्थापित झारखंड पुलिस का सिपाही लखन बैठा को मंगलवार को मोहनपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लखन पर पुलिस बहाली में सातवीं कक्षा का फरजी सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने का आरोप है. जैप पांच के डीएसपी विमल कुमार ने जांच में लखन बैठा का सातवीं कक्षा का सर्टिफिकेट फरजी पाया था.
डीएसपी के बयान पर मोहनपुर थाने में लखन बैठा पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया है. लख बैठा रांंची जिले के टाटी सिल्वे थाना के टाटी मिश्रा टोला का रहने वाला है. तीन माह पूर्व उनकी बहाली हुई थी.