देवघर: कचहरी परिसर से बुधवार को लोगों ने एक बाइक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उसे थाने ले आयी. पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम प्रयाग हाजरा पिता केटु हाजरा तथा घर गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मेंहाबाद का रहने वाला बताया जाता है. पूछताछ के बाद पुलिस ने अधिवक्ता रामानुज मिश्र के बयान पर प्रयाग के खिलाफ कांड संख्या-653/13 दर्ज कर लिया है.
घटना के संबंध में श्री मिश्र ने कहा है कि – सुबह 11 बजे कोर्ट पहुंचने के बाद वकालत खाना के सामने अपनी बाइक संख्या- बीआर-12ए/1349 को खड़ी कर अपने काम में लग गये. इसी बीच दोपहर करीब 1.30 बजे किसी ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि एक चोर आपकी बाइक लेकर भागने के प्रयास में था.
तभी अधिवक्ता सचिदानंद सिंह ने दौड़ कर उसे पकड़ लिया. उसके पास एक गमछा मिला, जिसमें बाइक की पांच-छह चाबियां भी मिली है. लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे अपने साथ ले आयी. बाद में पुलिस ने पूछताछ के बाद थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.