जामताड़ा नगर: एक तरफ जहां दिल्ली दुष्कर्म की घटनाओं से धधक रही है, वहीं दूसरी तरफ हैवानों की करतूत ने जामताड़ा को शर्मसार कर दिया है.
दक्षिणबहाल पंचायत के कुसमापहाड़ी में 13 व 14 साल की दो नाबालिग बच्चियों को न सिर्फ अपनी हवस का शिकार बनाया, बल्कि साक्ष्य छुपाने के लिए बेरहमी से पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी.
हत्या के बाद दोनों के शव में पत्थर बांध कर कुएं में डाल दिया. शव पर मिले निशान बता रहे हैं कि बच्चियों को सिगरेट से दागा गया था.