देवघर: सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को देवघर बंद का आह्वान किया है. बंद को सफल बनाने के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला.
कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस के साथ बड़ा बाजार, आजाद चौक, टावर चौक का भ्रमण किया. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सौरभ सुमन, सूर्य प्रकाश, उत्तम शाही, राजा राम सिंह, विकास राउत, उपेंद्र कुमार आदि ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के हित में काम नहीं कर रहा है. स्नातक डिग्री वन एवं थ्री का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. लेकिन कॉलेजों में अब तक मार्क्स सीट उपलब्ध नहीं कराया गया है.
संताल परगना के अन्य जिलों की तुलना में स्नातक खंड एक का परीक्षा परिणाम काफी खराब हुआ है. सेमेस्टर सिस्टम के बहाने छात्रों को बार-बार मानसिक रूप से परेशान किया जाता है. अंक पत्र नहीं मिलने की वजह से उच्च शिक्षा के लिए छात्र-छात्राएं दूसरे विश्वविद्यालय की ओर रुख नहीं कर रहे हैं. परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि छात्र हित में निर्णय नहीं लिया जाता है तो विवश होकर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से जवाबदेह होंगे.