21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????? ?????? ? ???????? ???? ?? ????

बहुरेंगे माेरने व विराजपुर गांव की सड़कफोटो : अमरनाथ में मोरने रोड के नाम से- बासुकीनाथ रोड से गोड्डा रोड को मिलेगा नया मार्गसंवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड में ग्रामीण विकास विभाग से दो महत्वपूर्ण सड़कों की स्वीकृति मिली है. इसमें देवघर-बासुकीनाथ मुख्य मार्ग से माेरने गांव तक जाने वाली सड़क व बैजनाथपुर से विराजपुर होते हुए […]

बहुरेंगे माेरने व विराजपुर गांव की सड़कफोटो : अमरनाथ में मोरने रोड के नाम से- बासुकीनाथ रोड से गोड्डा रोड को मिलेगा नया मार्गसंवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड में ग्रामीण विकास विभाग से दो महत्वपूर्ण सड़कों की स्वीकृति मिली है. इसमें देवघर-बासुकीनाथ मुख्य मार्ग से माेरने गांव तक जाने वाली सड़क व बैजनाथपुर से विराजपुर होते हुए लेटवा गांव तक जाने वाली सड़क शामिल है. देवघर-बासुकीनाथ मुख्य मार्ग से मोरने तक जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण व मरम्मत कार्य 2़ 76 करोड़ रुपये की लागत से होगा. जबकि बैजनाथपुर से विराजपुर व लेटवा गांव तक जाने वाली सड़क निर्माण पर 2़़ 21 करोड़ रुपये खर्च होगा. मोरने गांव की सड़क चौड़ीरकरण होने से बासुकीनाथ रोड से गोड्डा रोड को नया मार्ग मिलेगा. श्रावणी मेला में बासुकीनाथ रोड में जाम की स्थिति होने पर वाहनों को मोरने रोड से बायपास के जरिये निकाला जा सकता है. माेरने गांव की सड़क बनने से जगतपुर, लतासारे, मोरने, मयुरनाच, सिमरजोर समेत इस क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों को सुविधा होगी. सड़क की हालत खराब होने पर दो बार आरइओ से इसकी मापी करायी गयी व सड़क की स्वीकृति हुई. दोनों सड़कों का निर्माण कार्य 12 माह में पूरा करना है. ग्रामीण विकास विभाग से टेंडर फाइनल का कार्य 23 नवंबर को पूरा हो जायेगा. गौरीगंज व रढ़िया रोड की मरम्मत नहीं हुई शुरु आरइओ से श्रावणी मेले के पहले कांवरिया पथ का वैकल्पिक मार्ग गौरीगंज रोड व रिखिया से रढ़िया रोड के मरम्मत कार्य का टेंडर निकला था. लेकिन टेंडर निकलने के दो माह बाद भी सड़कों की टेंडर प्रक्रिया फाइनल नहीं हुई. इस कारण सड़क का मरम्मत कार्य अटका है. दोनों सड़कों की हालत बेहद खराब है. दोनों आरइओ सड़क पर दो पहिया वाहन चलना मुश्किल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें