निबंध लिख बच्चों ने दी झारखंड के भविष्य पर रायअनारकली उच्च विद्यालय पालोजोरी में हुई प्रतियोगिता 12 विजयी प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग फोटोः- निबंध लिखते बच्चे व बैठे निर्णायक मंडली के सदस्य. प्रतिनिधि, पालोजोरी अनारकली उच्च विद्यालय पालोजोरी सभागार में शनिवार को कैसा हो हमारा झारखंड विषय पर स्कूली बच्चों ने निबंध लिख अपनी राय दी है. निबंध प्रतियोगिता में अंचल क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से आए कक्षा छह से 12वीं तक के 120 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सीनियर व जूनियर वर्ग में 12 प्रतिभागियों को चयन निर्णायक मंडली ने किया. निर्णायक मंडली में सरसा उच्च विद्यालय के शिक्षक अवधेश मंडल, सीआरपी अरुण कुमार साह, बाल कन्हैया, विषय विशेषज्ञ कुमारी निकेता, शिक्षक अविनाश कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे. कार्यक्रम की मॉनिटरिंग बीपीओ नारायण मंडल कर रहे थे. मौके पर लेखापाल सुदीप कुमार, विषय विशेषज्ञ मनीलाल राय शामिल थे. इन बच्चों का हुआ चयन कक्षा छह से लेकर आठवीं तक के लिए बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय ब्रह्मसोली के मनीष कुमार महतो प्रथम, स्थान मध्य विद्यालय सरसा के कृष्णा इंदु द्वितीय व स्थान आदर्श मध्य विद्यालय बालक पालोजोरी के सोनू कुमार मड़ैया तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय बलियापुर की छात्रा प्रतिमा कुमारी प्रथम, मध्य विद्यालय ऊपरबंधा की छात्रा मीनू कुमारी दूसरे व उत्क्रमित मध्य विद्यालय फाड़ासिमल की सालू साह तीसरे स्थान पर रही. बालक वर्ग में सिदो-कान्हू उच्च वद्यिालय बगदाहा के दशम के छात्र देवराज यादव प्रथम, उच्च विद्यालय सरसा के दशम के छात्र प्रकाश चन्द्र महतो द्वितीय व उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोयरी जमुआ के दशम के छात्र बाबूलाल मरांडी तृृतीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में केजीवी पालोजोरी की बारहवीं की छात्रा मौसमी कुमारी प्रथम, उच्च विद्यालय सरसा की नवम की छात्रा ब्यूटी कुमारी द्वितीय व केजीवी पालोजोरी की मालावती कुमारी तृतीय स्थान पर रही. चयनित प्रतिभागी चार नवंबर को जिला में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे. फोटोः- 3 बच्चों को पुस्ताकालय की उपयोगिता बताते आरडीडी व अन्य. राज्य स्तरीय टीम ने केजीएवी का किया निरीक्षण छात्राओं को पुस्तकालय के बेहतर उपयोग के बताए गुर भोजन की गुणवत्ता व छात्राओं में सृजनशीलता बढ़ाने पर दिया बल प्रतिनिधि, पालोजोरी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अच्युतानंद ठाकुर की अगुवाई में राज्य स्तरीय टीम ने शनिवार को पालोजोरी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. आरडीडी ने छात्राओं को पुस्तकालय के बेहतर उपयोग व उपलब्ध पुस्तकों के उपयोग की जानकारी दी. उन्होंने कहा पुस्तक आलमीरा की जगह बच्चों के बीच होना चाहिए. पुस्तकों को पढ़ने से छात्राओं में सृजनशीलता के साथ-साथ पढ़ाई की ओर अग्रसर होगी. इस दौरान टीम सदस्यों ने वार्डेन पार्वती मरांडी को छात्राओं की रूची अनुरूप भोजन परोसने का निर्देश दिया. हफ्ता में तीन दिन ननभेज में अंडा, मछली, चिकन शामिल करने की बात कही. मौके पर ममता, एडीपीओ रंजना राय, समन्वयक आभा मंडल, बीपीओ नारायण मंडल, शक्षिक कुंदन झा, केजीबी की सहायक शिक्षिका सबनम खातून, पीटी शक्षिकिा सुमन कुजूर, सुदीप कुमार, कार्तिक केसरी, अजय कुमार यादव आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
????? ??? ?????? ?? ?? ?????? ?? ?????? ?? ???
निबंध लिख बच्चों ने दी झारखंड के भविष्य पर रायअनारकली उच्च विद्यालय पालोजोरी में हुई प्रतियोगिता 12 विजयी प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग फोटोः- निबंध लिखते बच्चे व बैठे निर्णायक मंडली के सदस्य. प्रतिनिधि, पालोजोरी अनारकली उच्च विद्यालय पालोजोरी सभागार में शनिवार को कैसा हो हमारा झारखंड विषय पर स्कूली बच्चों ने निबंध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement