दूसरे चरण के नामांकन का दूसरा दिन, सारवां व सोनारयठाढ़ी सेपंचायत समिति पद के लिए आठ अभ्यर्थियों ने भरा परचा विधि संवाददाता, देवघरत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के दूसरे चरण के नामांकन के दूसरे दिन देवघर अनुमंडल कार्यालय में कुल आठ अभ्यर्थियों ने पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नोमिनेशन किया. अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुधीर कुमार गुप्ता के समक्ष सारवां से सात व सोनारायठाढ़ी से एक अभ्यर्थी ने अपना परचा दाखिल किया. सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. इधर, दूसरे चरण का नामांकन शुरू होते ही सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड में सरगर्मी बढ़ गयी है. हर जगह चुनाव के ही चर्चे हो रहे हैं.—————पंसस पद के लिए इन्होंने भरा परचाप्रखंड : सारवां1. कुशमाहा- सुनीता देवी, सबाना प्रवीन2. रक्ती – रूबी देवी,गुल मोहम्मद3. बंदाजोरी- मुनिया देवी4. भंडारो- सुधा देवी.5.जियाखाड़ा- आमोद कुमार ठाकुर—————प्रखंड : सोनारायठाढ़ी1.ब्रह्मतोरा- सेहरा बीबी————-स्क्रूटनी के पहले दिन पंसस के सभी नामांकन पाये गये वैधदेवघर. अनुमंडल कार्यालय में चल रहे पंसस उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गयी. पहले दिन एक भी नामांकन रद्द नहीं हुआ. सभी अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों को सही पाया गया. नोमिनेशन सही पाने के बाद उम्मीदवारों में काफी खुशी छायी रही. कार्यालय के बाहर लोगों की भीड़ नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के समय लगी रही. इधर, पंसस के लिए नाजीर रसीद कटाने वालों की कतार लगी रही. 50 से भी अधिक लोगों ने नाजीर रसीद कटाया.
BREAKING NEWS
?????? ????? ?? ?? ??? ?? ??????????? ?? ??? ????
दूसरे चरण के नामांकन का दूसरा दिन, सारवां व सोनारयठाढ़ी सेपंचायत समिति पद के लिए आठ अभ्यर्थियों ने भरा परचा विधि संवाददाता, देवघरत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के दूसरे चरण के नामांकन के दूसरे दिन देवघर अनुमंडल कार्यालय में कुल आठ अभ्यर्थियों ने पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नोमिनेशन किया. अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement