देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बंदरबोना गांव निवासी कृष्णा यादव को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह मुखिया पद के लिए नामांकन करने पहुंचे थे. कृष्णा पर क्रुड ऑयल की चोरी की मोहनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज है.
शुक्रवार को कृष्णा यादव कटवन पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने निर्वाची पदाधिकारी प्रेमलता मुरमू के चेंबर में पहुंचे थे. जैसे ही नामांकन कर बाहर निकले तभी पुलिस ने कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया. मोहनपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा ने बड़े ही नाटकीय ढंग से कृष्णा को गिरफ्तार कर पीछे के दरवाजे से गाड़ी पर बैठाया व सीधे थाना ले आये. इस दौरान कृष्णा के समर्थक कृष्णा के आगे के दरवाजे से बाहर निकलने का इंतजार करते रह गये.
जैसे ही समर्थकों को कृष्णा की गिरफ्तारी की सूचना मिली तो समर्थक विरोध में मोहनपुर थाना पहुंच गये व गेट के समक्ष विरोध जताया. मोहनपुर थाना के हरकट्टा व खजुरिया में क्रुड ऑयल चोरी के मामले में कृष्णा पर वारंट जारी था.