14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ??? ???? ???? ????, ??????-??????? ?????

सरकारी कामकाज के सिलसिले में पहुंचे थे थाना प्रभारीस्कूल में लटका मिला ताला, शिक्षक-अनुसेवक नदारदप्रभारी प्रधानाध्यापक काे बुलाकर हुआ कामसोनारायठाढ़ी. सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार होता नहीं दिख रहा है. एक तो सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी पहले से ही है. वहीं दूसरी ओर मौजूद शिक्षक व कर्मियों की उदासीनता का असर […]

सरकारी कामकाज के सिलसिले में पहुंचे थे थाना प्रभारीस्कूल में लटका मिला ताला, शिक्षक-अनुसेवक नदारदप्रभारी प्रधानाध्यापक काे बुलाकर हुआ कामसोनारायठाढ़ी. सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार होता नहीं दिख रहा है. एक तो सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी पहले से ही है. वहीं दूसरी ओर मौजूद शिक्षक व कर्मियों की उदासीनता का असर बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर पड़ रहा है. शुक्रवार को किसी सरकारी कामकाज के सिलसिले में हाइस्कूल पहुंचे थाना प्रभारी दोपहर को स्कूल की कक्षा का ताला बंद देख हैरान रह गये. मुख्य गेट खुला था व परिसर में पशु घास चर रहे थे. स्कूल के एकमात्र शिक्षक अनुपस्थित थे व अनुसेवक भी. किसी प्रकार प्रभारी प्रधानाध्यापक जहीर अब्बास को बुलाकर तो थाना प्रभारी ने काम करा लिया. लेकिन विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था की कलई खुल गयी. स्कूल में कक्षा नवम में 400 व दशम में 326 छात्रों का नामांकन है. जबकि शुक्रवार को एक भी छात्रों की स्कूल में मौजूदगी नहीं मिली. कहते हैं थाना प्रभारी आसपास पता करने पर पता चला कि शिक्षक निजी काम से निकले हैं. बच्चों को भी छुट्टी दे दी गयी है. कहते हैं बीडीओस्कूल में किसी प्रकार की छुट्टी नहीं है. प्रशिक्षण कार्य भी दो से चार बजे तक है. जो एक अलग कमरा में चलाया जाता है. विद्यालय बंद नहीं होनी चाहिए. जहुर आलम, बीडीओकहते हैं प्रभारी प्रधानाध्यापकक्लर्क नहीं रहने के कारण हमको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. किसी प्रकार के कार्य के लिए विद्यालय से बाहर जाना पड़ता है. जहीर अब्बास, प्रभारी प्रधानाध्यापक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें