21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ???? ??????? ?? ???????, ?? ????? : ???????? ???

पहले होगा सदस्यों का सत्यापन, तब चुनाव : अनुगृहित साहफ्लैग : देवघर भाजपा के चुनाव प्रभारी ने की सांगठनिक चुनाव की समीक्षा बैठक-चरणबद्ध तरीके से होंगे सांगठनिक चुनाव-जिले भर के प्राथमिक और सक्रिय सदस्यों की सूची का होगा सत्यापन-सांगठनिक चुनाव में आम राय बनाने की कोशिश पर बलमुख्य संवाददाता, देवघरदेवघर जिला भाजपा के सांगठनिक चुनाव […]

पहले होगा सदस्यों का सत्यापन, तब चुनाव : अनुगृहित साहफ्लैग : देवघर भाजपा के चुनाव प्रभारी ने की सांगठनिक चुनाव की समीक्षा बैठक-चरणबद्ध तरीके से होंगे सांगठनिक चुनाव-जिले भर के प्राथमिक और सक्रिय सदस्यों की सूची का होगा सत्यापन-सांगठनिक चुनाव में आम राय बनाने की कोशिश पर बलमुख्य संवाददाता, देवघरदेवघर जिला भाजपा के सांगठनिक चुनाव की तैयारी की समीक्षा को लेकर देवघर भाजपा के चुनाव प्रभारी अनुगृहित साह ने प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. देवघर सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में पहले जिलाध्यक्ष ने देवघर जिले की सांगठनिक चुनाव की तैयारी के संदर्भ में जानकारी दी. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव प्रभारी ने कहा कि सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जायेगा. कोशिश होगी की हर पद के लिए आम सहमति के आधार पर ही योग्य और कर्मठ भाजपा कार्यकर्ताओं का चुनाव किया जाये. लेकिन इससे पहले जिले में जितने भी प्राथमिक और सक्रिय सदस्य बनाये गये हैं, जो सूची प्रदेश से आयी है, उसका फेज वाइज सत्यापन होगा. पहले प्राथमिक सदस्यों का सत्यापन होगा, उसके बाद सक्रिय सदस्यों का. उसके बाद सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. इस दौरान कार्यकर्ताओं की ओर से कुछ सुझाव भी आये, जिसे चुनाव प्रभारी ने सुना. बैठक में जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय, पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव जजवाड़े, संजय तिवारी, चंद्रमौलेश्वर यादव, रीता चौरसिया, घनश्याम टिबड़ेवाल, शिवपूजन सहित दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें