21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ???? ?? ????? ?? ????? ?????

नातिया कलाम का लोगों ने उठाया लुत्फ फोटो संख्या-1,2कैप्सन-1 नातीया कलाम पेश करते व 2 उपस्थित लोगमधुपुर. प्रखंड के पसिया गांव में नुरानी क्लब की ओर से शहीद-ए-आजम कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. कांफ्रेंस की शुरूआत हजरत मौलाना मंसुर साहब ने तिलावत-ए-कलाम पाक से किया. इस अवसर पर रांची इमारे शरैया से आये मौलाना कुतबुद्दीन […]

नातिया कलाम का लोगों ने उठाया लुत्फ फोटो संख्या-1,2कैप्सन-1 नातीया कलाम पेश करते व 2 उपस्थित लोगमधुपुर. प्रखंड के पसिया गांव में नुरानी क्लब की ओर से शहीद-ए-आजम कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. कांफ्रेंस की शुरूआत हजरत मौलाना मंसुर साहब ने तिलावत-ए-कलाम पाक से किया. इस अवसर पर रांची इमारे शरैया से आये मौलाना कुतबुद्दीन चतुर्वेदी ने शहीदाने कर्बला पर तरकीर पेश करते हुए कहा कि इसलाम मजहब को जिंदा करने के लिए हुजुर अकरम सल्लाहे वल्ले वसल्ल के नवासे (नाती)हजरत-ए-इमाम हुसैन ने अपने नाना जान की उम्मत को बचाने के लिए कर्बला के मैदान में मुहर्रम की दशवीं तारिख को अपने पुरे खानदान को कुर्बान कर दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया में अल्लाह ताला ने कई वैद नाजील फरमाये है. जिन वैदो में अल्लाह नेकई नबियों पर नाजील किया. लेकिन दुनिया में सबसे अफजल वाला किताब कलाम-ए-पाक है. जिसे अल्लाह के आखरी नबी सल्लहो अलैहे वसल्लम पर नाजील किया गया. कार्यक्रम में नातखां जावेद अख्तर मधुपुरी ने नातीया कलाम पेश करते हुए कहा है शफल की खुशियां बन कर अखबारे-ए-हुसैन आसमान भी जानता है क्या है प्यारे हुसैन…. आदि नातीया कलाम प्रस्तुत किया. वहीं नासीर अथहर ने कुतबल का फसाना है अब आंसु बहाना है, शब्बीर की उलफत को अब दिल में बसाना है…आदि नातिया कलाम की प्रस्तुती कर उपस्थित लोगों को नारे लगाने पर विवश कर दिया. कांफ्रेंस की अध्यक्षता मौलाना मनीरउद्वीन ने किया. जबकि मंच संचालन मौलाना अताउल्लाह ने किया. मौके पर शिक्षक संजय दास, मो कलाम, मो शमीम, संजर हुसैन आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के शाहीद अंसारी, कमरूद्वीन अंसारी, नईम अंसारी, रियाज अंसारी, शहाबुद्वीन अंसारी, असलम अंसारी, शाहीद हुसैन आदि लगे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें