देवघर: विकास भवन में डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक इस बात को सुनिश्चित करने के लिए की गयी कि पंचायत चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो.
इस ध्यान देते हुए पुलिस व प्रशासन के बीच तालमेेल के साथ काम करने का सुझाव दिया गया. डीसी ने कहा कि निर्वाची पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना मिलने पर संयुक्त रुप से काम करेंगे. इसके लिए सभी थानों में 13 फ्लाइंग स्कवायड बनाये गये हैं. मंगलवार से ही फ्लाइंग स्कवायड का काम शुरू हो जायेगा. कंट्रोल रुम का हेल्प लाइन नंबर भी जारी रहेगा. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की सूचना संबंधित प्रखंड के बीडीओ व थाना प्रभारी को लोग दे सकते हैं. आचार संहिता का उल्लंघन होने पर साक्ष्य के साथ प्राथमिकी दर्ज होगी.
हर पंचायत में दो पेट्रोलिंग पार्टी : शाम में डीसी ने निर्वाची पदाधिकारियों व कोषांग प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में 150 पेट्रोलिंग पार्टी को निगरानी में लगाया जायेगा. प्रत्येक पंचायत में दो पेट्रोलिंग पार्टी होगी. दूसरे व तीसरे चरणों में भी यही पेट्रोलिंग पार्टी कार्य करेगी. इस मौके पर डीडीसी मीना ठाकुर, एसी भगवान झा, डीआरडीए डायरेक्टर शशि प्रकाश झा, पंचायतीराज पदाधिकारी इंदु गुप्ता व एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता आदि थे.
वार्ड सदस्य प्रत्याशी प्रचार में नहीं कर सकते किसी भी वाहन का इस्तेमाल
बैठक में डीसी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार में वार्ड सदस्य के प्रत्याशी किसी भी वाहन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. वार्ड सदस्य के प्रत्याशी को बाइक से भी प्रचार करना वर्जित है. मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशियों को किसी भी श्रेणी के दो वाहन प्रचार में इस्तेमाल करने की अनुमति दी जायेगी. जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी चार वाहन का इस्तेमाल कर सकते हैं. वाहनों से प्रचार की अनुमति संबंधित सूचना निर्वाची पदाधिकारी देंगे. प्रत्याशी अगर कोई जुलूस निकालते हैं तो उन्हें एक दिन पहले संबंधित थाने में सूचना देनी होगी व अनुमति प्राप्त करना होगा. चुनाव प्रचार में चोंगा का प्रयोग करेंगे तो एसडीओ से अनुमति अनिवार्य होगी. पांच से अधिक व्यक्तियों की भीड़ होगी ताे धारा 144 का उल्लंघन माना जायेगा.