देवघर : क्यू कॉप्लेक्स निर्माण कार्य की वजह से मानसिंघी का पानी निकाला जा रहा है. इसका विराेध करते हुए धोबियों ने मानसिंघी तट पर कपड़ा धाेने का स्थायी इंतजाम किये जाने की मांग को लेकर सोमवार को नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया. दर्जनों की संख्या में नगर निगम पहुंचे धोबियों ने नारेबाजी करते हुए स्थायी इंतजाम की मांग की. लेकिन, मांगों पर सुनवाई नहीं होता देख धोबियों ने टावर चौक पहुंच कर करीब एक घंटा तक टावर चौक मुख्य पथ जाम कर दिया.
धोबियों की जाम की वजह से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. जाम की खबर मिलने के बाद डिप्टी मेयर नीतू देवी, डिप्टी मेयर के सलाहकार सचिन चरण मिश्र पहुंचे तथा धोबियों की समस्या को सुन कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. काफी मशक्कत के बाद टावर चौक से जाम हटाया गया. शाम के वक्त धोबियों ने मानसिंघी तट पर जम कर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा व जाम की सूचना मिलने के बाद सिविल एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता पहुंचे. धोबियों को समझाया भी. लेकिन, धोबियों की ओर से विराेध जारी रहा. मानसिंघी तट पर हंगामा को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
इससे पहले नगर निगम में हंगामा के कारण पुलिस बल को बुलाया गया था. बताते चलें कि रविवार को नगर आयुक्त धोबियों की समस्याओं को सुनने के लिए मानसिंघी तट पर पहुंचे थे. धोबियों की शिकायत के बाद नगर आयुक्त एके पांडेय ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जलसार तट पर घाट बनाने का भरोसा भी दिलाया था. नगर आयुक्त ने दावा किया था कि धोबियों ने उनके आश्वासन को मान लिया है. इसके बावजूद सोमवार को धोबियों की ओर से विरोध जारी है. इससे पहले पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े से धोबियों ने रोजी-राेटी का हवाला देते हुए मानसिंघी तट पर ही कपड़ा धोने का इंतजाम किये जाने का अनुरोध किया था. इसके बाद पूर्व मेयर ने हस्तक्षेप कर क्यू कॉप्लेक्स का काम रूकवा दिया गया था.