देवघर: पंचायत चुनाव पहले चरण का नामांकन 26 अक्तूबर से शुरू हो जायेगा. पहले चरण में देवघर, मोहनपुर व देवीपुर प्रखंड में कुल आठ जिला परिषद पद, 85 पंचायत समिति सदस्य, 68 मुखिया व 848 वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन होगा. जिला परिषद सदस्य के सीटों के लिए पंचायत प्रशिक्षण संस्थान (जसीडीह)में नामांकन दाखिल होगा.
जबकि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए देवघर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन होगा. मुखिया व वार्ड सदस्य पद के लिए तीनों प्रखंडों में नामांकन होगा. नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. चलेगी. जिला परिषद में देवघर प्रखंड में तीन, मोहनपुर में तीन व देवीपुर में दो सीटों के लिए नामांकन होगा. वार्ड सदस्य का नामांकन संबंधित प्रखंडों के बीडीओ को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. पहले चरण के चुनाव में कुल 264261 मतदाता 848 मतदान केंद्र में वोट डालेंगे.
निर्वाची पदाधिकारी का नाम
शशिप्रकाश झा (डीआरडीए डायरेक्टर) – जिला परिषद सदस्य
सुधीर कुमार गुप्ता (एसडीओ, देवघर)- पंचायत समिति सदस्य
शैलेश कुमार, देवघर (देवघर प्रखंड )- मुखिया
प्रेमलता मुरमू, डीटीओ (मोहनपुर प्रखंड )- मुखिया
अजय तिर्की, सीओ (देवीपुर प्रखंड )- मुखिया