देवघर: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर महिला व युवतियों की सुरक्षा को लेकर शहर के प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना था. इस सिलसिले में सरकार की ओर से राज्य के उन प्रमुख स्थलों में कैमरा लगाये जाने के लिए हाइकोर्ट में हलफनामा दायर किया गया है.
जहां महिलाओं व युवतियों का ज्यादा जुटान होता है. बावजूद इसके देवघर स्थित आरडी बाजला कॉलेज, वैद्यनाथधाम व जसीडीह स्टेशन तथा सेंट्रल प्लॉजा मॉल आदि के ठीक सामने सीसीटीवी कैमरा नहीं लग सका है. हालांकि इस मसले पर हाइकोर्ट के निर्देश पर एक माह पूर्व अनुमंडल कार्यालय की बैठक में निर्णय लिया गया था जिसमें उक्त स्थलों पर कैमरा लगाने की बात कही गयी थी. ज्ञात हो गत दिनों सरकार की ओर से हाइकोर्ट में हलफनामा दायर कर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने का दावा किया है.
दीवाली से पूर्व व्यवस्था सुदृढ़ कर ली जायेगी
हाइकोर्ट के निर्देश पर सार्वजनिक स्थलों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना है. मगर पुलिस प्रशासन के पास इसे लेकर अलग से कोई फंड न होने के कारण जिला प्रशासन से फंड की मांग की गयी है. साथ ही क्राइम मीटिंग में महिला सुरक्षा को लेकर चर्चा की जाती है. मगर वर्तमान में कुछ घटनाएं घटी हैं. उसे देखते हुए दीपावली से पूर्व कोचिंग संस्थान के शुरु होने व समाप्त होने के समय विशेष निगरानी रखी जायेगी. – प्रभात कुमार, एसपी