21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेस व पुलिस लिखे वाहनों पर पुलिस की नजर

मधुपुर: शहर समेत आसपास के इलाकों में प्रेस व पुलिस लिखे दो पहिया व चार पहिया वाहनों में अप्रत्याशित इजाफा हुआ है. मनमाने तरीके से वाहनों में प्रेस व पुलिस लिख कर सड़कों पर शान से वाहन दौड़ रहे हैं. नियम-कानून को ताक में रख कर अनाधिकृत रूप से वाहन घूम रहे हैं. बताया जाता […]

मधुपुर: शहर समेत आसपास के इलाकों में प्रेस व पुलिस लिखे दो पहिया व चार पहिया वाहनों में अप्रत्याशित इजाफा हुआ है. मनमाने तरीके से वाहनों में प्रेस व पुलिस लिख कर सड़कों पर शान से वाहन दौड़ रहे हैं. नियम-कानून को ताक में रख कर अनाधिकृत रूप से वाहन घूम रहे हैं. बताया जाता है कि प्रेस व पुलिस लिखे वाहनों की संख्या करीब 200 है.

कई ऐसे वाहन ग्रामीण इलाकों के हैं, जिनका प्रेस व पुलिस से कोई सरोकार नहीं है. शहरी क्षेत्रों में भी ऐसे वाहनों की भरमार है. पुलिस ने ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई करने कर ठान लिया है.

हालत यह है कि जिनके रिश्तेदार भी पुलिस विभाग से जुड़े हैं उन्होंने भी अपने वाहनों में पुलिस लिख रखा है. यहां तक कि बीएसएफ, सीआरपीएफ, होमगार्ड, चौकीदार, जगुआर, जैप से जुड़े पुलिस अधिकारियों व जवानों के रिश्ते व नातेदार भी अपने वाहन में पुलिस लिख शान-शौकत का प्रदर्शन कर रहे हैं. यही नहीं नियमों को धता बताते हुए प्रिंटिंग प्रेस चलाने वालों ने भी अपने वाहनों पर प्रेस लिख रखा है.

‘‘गुरुवार से अभियान चलायेगी. संबंधित वाहनों पर कानूनी कार्रवाई भी होगी.

वरुण कुमार, एसडीपीओ

‘‘अवैध रूप से चल रहे ऐसे वाहन मालिकों के खिलाफ अभियान चला कर पांच सौ रुपये जुर्माना लिया गया है.

नंदकिशोर लाल, एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें