Advertisement
बस के धक्के से एक की मौत
पालोजोरी : पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर असना के पास शनिवार दोपहर को असानसोल से देवघर तक चलने वाली बदना बस डब्लूबी41डी-4861 की चपेट में आने से धावा निवासी बाइक सवार कामख्या नारायण सिंह (37) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया. जहां डाॅ […]
पालोजोरी : पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर असना के पास शनिवार दोपहर को असानसोल से देवघर तक चलने वाली बदना बस डब्लूबी41डी-4861 की चपेट में आने से धावा निवासी बाइक सवार कामख्या नारायण सिंह (37) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया.
जहां डाॅ आरिफ हैदर ने प्राथमिक इलाज किया. कामाख्या की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल देवघर भेज दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि कामाख्या सिंह खागा के ग्रामीण बैंक से अपना काम निबटा कर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में असना के पास बस की चपेट में आ गये थे. सूचना पालाजोरी थाना को मिलते ही पुलिस ने बदना बस को अपने कब्जे में ले लिया.
मृतक के परिजनों से मिले मंत्री रणधीर सिंह
कामख्या के मौत की सूचना पर कृषि मंत्री रणधीर िसंह उसके घर पहुंचे. उन्होंने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि परिजन को पारिवारिक सहायता राशि व विधवा पेंशन का लाभ देने का निर्देश बीडीओ को दिया. साथ ही जनधन योजना के तहत बीमा कराये जाने के कारण मुआवजा मिलने की बात कही. थाना प्रभारी को बस मालिक से इंस्यारेंस क्लेम के तहत क्षति पूर्ति जमा कराने का निर्देश मंत्री ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement