मधुपुर: करौं थाना अंतर्गत महाजोर पुलिया के निकट से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान चार लोगों को हिरासत में लिया गया . उनके पास से पांच मोबाइल व 10 सिम कार्ड बरामद किया गया है. इन पर साइबर क्राइम में संलिप्त होने का आरोप है. घटना के संबंध में एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि करमाटांड़ व करौं के बीच स्थित महाजोर पुल के पास साइबर अपराधी घटना को अंजाम देने के प्रयास में लगे हुए है.
इसके बाद करौं पुलिस ने छापेमारी कर गोरमलडबरा निवासी रोहित कुमार महतो, काशीटांड़ निवासी विजय मंडल व बलराम मंडल के अलावे सुकदीडीह निवासी सफाकत अंसारी को गिरफ्तार किया है. रोहित व विजय नाबालिग बताये जाते हैं.
रोहित करमाटांड़ के मुरलीडीह में रहता था. वहीं रहते हुए वह धीरे-धीरे साइबर क्राइम में संलिप्त हो गया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस सभी सिम कार्ड का सीडीआर निकाल रही है. इसके बाद ठगी के शिकार लोगों को नाम व पता के साथ राशि भी स्पष्ट हो जाएगा. उन्होंने कहा कि गिरोह के सदस्यों द्वारा लाखों रूपये ठगी किये जाने की बात बतायी गयी है. कहा कि साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस अब काफी सक्रिय हो गयी है और टीम बना कर इन लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.