देवघर: दीपावली का त्योहार नजदीक है. लोग इसकी तैयारी में जुट गये हैं. वहीं इस पर्व पर घरेलू गैस उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल समय पर प्लांट से एजेंसी संचालकों को गैस की आपूर्ति नहीं होने से उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर वितरित करने में समस्या हो रही है. इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को उठानी पड़ रही है. यह समस्या शहर में दशहरे के बाद से ही शुरू हो गयी है. जानकारों की मानें, तो आने वाले 10 दिनों तक यह समस्या बरकरार रह सकती है.
शहर में 60 हजार उपभोक्ता
जिले में नौ गैस एजेंसी संचालक हैं. इनमें से दो अलग-अलग कंपनियों (इंडियन ऑयल व भारत पेट्रोलियम)के छह एजेंसी देवघर शहर में, दो मधुपुर में व एक सारठ में है. शहरी क्षेत्र में लगभग 60 हजार घरेलू गैस उपभोक्ता हैं. जो अलग-अलग एजेंसी से सिलिंडर प्राप्त करते हैं. मगर पिछले एक सप्ताह से उपभोक्ता गैस की किल्लत से जूझ रहे हैं.
क्या कहते हैं उपभोक्ता
नेताजी रोड के उपभोक्ता सत्यप्रकास ने कहा कि जब सरकार ने निर्धारित कर दिया है कि साल भर में उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाले नौ सिलिंडर ही मिलेगी तथा वे साल भर में इसे कभी भी ले सकते हैं. बावजूद इसके पिछले 10 दिनों से उन्हें गैस सिलिंडर की आपूर्ति नहीं की जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
पूरे झारखंड में सिलिंडर की किल्लत है. समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. उम्मीद है सप्ताह भर के अंदर स्थिति सामान्य हो जायेगी. उसके बाद उपभोक्ताओं को सामान्य तरीके से गैस की आपूर्ति कर दी जायेगी.
– संतोष कुमार, एरिया सेल्स मैनेजर (इंडेन), संप