18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिकुट की तराई में बसे धावाटांड़ नहीं पहुंचा प्रशासन

देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित अराजी तेलभंगा, सिल्वे, पथरचप्टी व पहाड़पुर गांव में चक्रवात तबाही मचाने के बाद सीधे त्रिकुट पहाड़ की ओर चला गया था. इस बीच त्रिकुट पहाड़ की तराई में बसे गांव धावाटांड़ को भी चक्रवात ने चपेट में लिया था. इस घटना में धावाटांड़ में 15 घर क्षतिग्रस्त हो गया व कई […]

देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित अराजी तेलभंगा, सिल्वे, पथरचप्टी व पहाड़पुर गांव में चक्रवात तबाही मचाने के बाद सीधे त्रिकुट पहाड़ की ओर चला गया था. इस बीच त्रिकुट पहाड़ की तराई में बसे गांव धावाटांड़ को भी चक्रवात ने चपेट में लिया था. इस घटना में धावाटांड़ में 15 घर क्षतिग्रस्त हो गया व कई पेड़ उजड़ गये. कई घर तो पूरी तरह से बरबाद हो गया. लेकिन घटना के छह दिन बाद भी प्रशासन के कोई अधिकारी धावाटांड़ गांव नहीं पहुंचे हैं. मोहनपुर प्रखंड में चक्रवात से तबाही की सूची में धावाटांड़ गांव का नाम नहीं है.

जनप्रतिनिधियों ने भी इसमें कोई पहल नहीं की है जिससे पीड़ितों को राहत मिल पाये. इस क्षेत्र की जिप सदस्य सह चेयरमैन किरण कुमारी भी गांव की सुधि नहीं ले पायी हैं जबकि तीन दिन बाद मोरने पंचायत की मुखिया गुलशन तारा ने गांव का जायजा तो लिया लेकिन अब तक पीड़ितों को कोई राहत प्रशासन की ओर से नहीं पहुंचायी गयी है.

ग्रामीण खुले आसमान में रहने को विवश हैं. गांव के सुगनी देवी, लीलवती देवी, पानो देवी, टिकेश्वर राय, राजू राय, प्रभावती देवी, भूपाल राय, नंदलाल राय व सोनालाल राय समेत 15 लोगों का घर उजड़ा है. सुगनी देवी कहती हैं कि घर में रखे बरतन, कपड़े व अनाज नष्ट हो गया. अब भोजन की समस्या आ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें