Advertisement
नाथबाड़ी जमीन अधिग्रहण की अड़चनें दूर करें
देवघर:श्रावणी मेले के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन बोर्ड की पहली बैठक अध्यक्ष टीपी सिन्हा की अध्यक्षता में मंदिर प्रशासनिक भवन के कांफ्रेंस हॉल में हुई. बैठक में लिए गये निर्णय के बारे में अध्यक्ष टीपी सिन्हा ने प्रेस को बताया कि नाथबाड़ी की जमीन मंदिर से संबंधित आधारभूत संरचना के विकास के लिए चाहिए. […]
देवघर:श्रावणी मेले के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन बोर्ड की पहली बैठक अध्यक्ष टीपी सिन्हा की अध्यक्षता में मंदिर प्रशासनिक भवन के कांफ्रेंस हॉल में हुई. बैठक में लिए गये निर्णय के बारे में अध्यक्ष टीपी सिन्हा ने प्रेस को बताया कि नाथबाड़ी की जमीन मंदिर से संबंधित आधारभूत संरचना के विकास के लिए चाहिए. इसके लिए उमा भवन के सामने अवस्थित 4225 वर्ग फीट जमीन व नाथबाड़ी की जमीन को शीघ्र अधिग्रहण करने का अाग्रह उपायुक्त से किया गया है. उपायुक्त इसकी सारी वैधानिक अड़चने दूर करें.
रसराज मिष्टान भंडार खाली कराने के लिए करें कार्रवाई : साथ ही रसराज मिष्टान भंडार को खाली कराने के लिए सूट तथा पाठक धर्मशाला एवं उमा भवन से संबंधित किराये की वसूली के लिए नीलाम पत्रवाद अनुमंडल दण्डाधिकारी के न्यायालय में दायर करने का निर्देश दिया गया. बोर्ड में सचिव सह उपायुक्त को मंदिर के आसपास की जमीन को मंदिर के लिए अधिग्रहण करने के लिए अधिकृत किया गया. क्यू काॅम्प्लेक्स निर्माण के लिए नेहरू पार्क की जमीन से संबंधित केस की ठीक से पैरवी करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया है.
मंदिर थाना के लिए जमीन उपलब्ध कराये निगम : नगर आयुक्त को कहा गया है कि मंदिर थाना के लिए जमीन उपलब्ध करायें. यह भी निर्णय लिया गया कि यदि हरिशरणं कुटिया की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement