21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फल-फूल रहा साइबर अपराध, काली कमाई के साथ बढ़ रहा शौक, छह माह में बदल जाती है महंगी गाड़ियां!

देवघर: घोरमारा, बांक, बांझी व बसडीहा इलाके के कई युवा साइबर अपराध की चकाचौंध की दुनिया में कदम रखने के बाद अचानक फर्स से अर्स तक पहुंच चुके हैं. इस क्राइम में शामिल युवक कल तक जो साइिकल पर चलता था व 500 रुपये की नोट उनके लिए बड़ी बात हुआ करती थी. आज साइबर […]

देवघर: घोरमारा, बांक, बांझी व बसडीहा इलाके के कई युवा साइबर अपराध की चकाचौंध की दुनिया में कदम रखने के बाद अचानक फर्स से अर्स तक पहुंच चुके हैं. इस क्राइम में शामिल युवक कल तक जो साइिकल पर चलता था व 500 रुपये की नोट उनके लिए बड़ी बात हुआ करती थी. आज साइबर अपराध में शामिल होने के बाइ अधिकांश युवाओं के पास चममाती लग्जरी महंगी चार पहिया वाहन है. छह माह होते-हाेते मार्केट में जैसी नयी गाड़ियों की लांचिग होती है, इनकी गाड़ियां भी बदल जाती है.
साइिकल पर चलने वाले युवकों को अब नयी-नयी गाड़ियां शौक बन गयी है. इस अपराध में शामिल बसडीहा व घोरमारा के करीब आधे दर्जन युवाओं के पास महंगी गाड़ियां है. जो कभी खपड़ेल के मकान में रहते थे व अपने पिता के साथ मजदूरी करते थे. घर की रोजी-रोटी भूंजा बनाने में टिकी थी, आज साइबर अपराध में शामिल होने के बाद कई युवाओं का लाइफ स्टाइल ही बदल गयी है. रुपये की चकाचौंध से गिरोह के सदस्यों काे कपड़ा व अन्य इलेक्ट्रोनिक सामग्री के लिए अब देवघर मार्केट नहीं भाता है. टोली बनाकर गिरोह के सदस्य कोलकाता के मॉल में मार्केटिंग करते हैं. अपनी गाड़ी से कोलकाता जाते हैं व मौज-मस्ती के साथ जमकर शॉपिंग होती है. गिरोह के कई सदस्यों का खपड़ेल मकान अब इतिहास बन गया है, खपड़ेल की जगह साल भर के अंदर दो मंजिला सुंदर टाइल्स के साथ लाखों के इंटेरियर डिजाइन का कमरा बन गया है.
घोरमारा बाजार में रहा गहमा-गहमी
साइबर क्राइम मामले में सोमवार को घोरमारा में हुुई पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई से देर शाम तक घोरमारा बाजार में गहमा-गहमी का माहौल रहा. सोमवार को हाट होने की वजह से लोगों में अधिक चर्चाएं हो रही थी. लोगों में यह उत्सुकता था कि किन-किन लड़कों की गिरफ्तारी हुई है. दरअसल सोमवार को घोरमारा बाजार वासी यह नहीं समझ पाये कि सादे लिबास में बाइक व बोलेरो पर सवार यह लाेग कौन है. चूंकि घोरमारा बाजार में वैसे ही वाहनों का आना-जाना व रुकना लगा रहता है. लेकिन जैसे ही युवकों की गिरफ्तारी हुई बाजार में चर्चाएं तेज हो गयी.
बरगद पेड़ के पास महंगी शराब की बाेतलें
सोमवार को जिस जगह घोरमारा डंगाल के पास बरगद पेड़ के नीचे तीनों युवकों को पुलिस ने पकड़ा है, उक्त स्थान पर महंगी शराब की बाेतलें भी थी. शराब भी कोई सस्ते दर का नहीं , शराब इन लोगों के लिए आसनसोल से मंगवाये जाते हैं. कोई भी शराब की बोतल दो हजार रुपये से नीचे तक का नहीं है. बरगद पेड़ के आसपास कई जगह पार्टी मनाने के फेंकी गयी सामग्री भी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें