देवघर: धार्मिक नगरी में आश्विन मास पूर्णिमा पर मां लक्खी पूजा का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर पूजा पंडालों में मां की प्रतिमा स्थापित कर परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना की जायेगी. शहर के बिलासी दुर्गा पूजा समिति, बिलासी टाऊन क्लब, झौंसागढ़ी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, धोबी टोला दुर्गा पूजा समिति, कानू टोला दुर्गा पूजा समिति, बिलासी बरगाछ, घड़ीदार मंडप, भीतर पाड़ा अभया दर्शन मंडप, संगम समाज, बैचलर ग्रुप, विजय मार्टिन, भैया दलान मंडप आदि एक सौ से अधिक जगहों पर विभिन्न पूजा समितियां मां लक्खी की पूजा करेंगी.
इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. मां की पूजा शाम में शुरू होगी. यह देर रात्रि तक चलेगा. इस संबंध में मंदिर स्टेट पुजारी गुलाब पंडित ने बताया कि मां लक्खी की पूजा शाम में शुरू होगी.
इस दौरान अमृत वर्षा की जाती है. मां को प्रिय कमल फूल चढ़ाया जाता है. उन्हें नये वस्त्र अर्पित की जाती है. हवन व आरती के साथ पूजा का समापन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मां बहुत दयालु हैं. वह अपने भक्तों का काफी खयाल रखती हैं. उन्हें हर कष्टों से मुक्ति दिलाते हुए सुख, समृद्धि व धन देती है.