दोनों पक्षों से दर्जनों लोग मारपीट में शामिल हो गये. इस बीच एक दूसरे पर जमकर पथराव होने लगा. हरवै हथियार से लैस ग्रामीणों ने भुजाली, लाठी, रड आदि से एक दूसरे पर वार किया. जिसमें 16 लोग जख्मी हो गये. पहले पक्ष से इमानत शेख, कलीमउद्दीन शेख, सलामत शेख, इस्पात शेख, खाजो खातून, मो अल्ताफ, बबलू शेख, जैरून बीबी, मोफिल शेख, सद्दाम शेख व कयुमुद्दीन शेख घायल हुए. वहीं दुसरे पक्ष से रकीब शेख, जाहीद शेख, अल्ताफ शेख, जावेद शेख व मिनहाज शेख घायल हुए.
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मधुपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला किसी तरह शांत करा कर घायलों को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में दाखिल कराया गया. कुछ देर बाद करौं पुलिस भी मौके पर पहुंची व घटना की जानकारी ली. दोनो पक्षों से बयान लेने के बाद अलग-अलग दो मामला थाना में दर्ज किया गया है.