18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करौं : खूनी संघर्ष में 16 जख्मी, तीन गंभीर

मधुपुर/करौं: करौं थाना क्षेत्र अंतर्गत बारा गांव में पुराने जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में दो महिला समेत 16 लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. घायलो में तीन की स्थिति गंभीर है. बताया जाता है कि बमरुद्दीन शेख व बसरात शेख के बीच पिछले तकरीबन पांच साल […]

मधुपुर/करौं: करौं थाना क्षेत्र अंतर्गत बारा गांव में पुराने जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में दो महिला समेत 16 लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. घायलो में तीन की स्थिति गंभीर है. बताया जाता है कि बमरुद्दीन शेख व बसरात शेख के बीच पिछले तकरीबन पांच साल से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष मंगलवार को भिड़ गये व उनके बीच गाली गलौज होने लगी. देखते ही देखते पूरा गांव रणभूमि में बदल गया.

दोनों पक्षों से दर्जनों लोग मारपीट में शामिल हो गये. इस बीच एक दूसरे पर जमकर पथराव होने लगा. हरवै हथियार से लैस ग्रामीणों ने भुजाली, लाठी, रड आदि से एक दूसरे पर वार किया. जिसमें 16 लोग जख्मी हो गये. पहले पक्ष से इमानत शेख, कलीमउद्दीन शेख, सलामत शेख, इस्पात शेख, खाजो खातून, मो अल्ताफ, बबलू शेख, जैरून बीबी, मोफिल शेख, सद्दाम शेख व कयुमुद्दीन शेख घायल हुए. वहीं दुसरे पक्ष से रकीब शेख, जाहीद शेख, अल्ताफ शेख, जावेद शेख व मिनहाज शेख घायल हुए.

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मधुपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला किसी तरह शांत करा कर घायलों को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में दाखिल कराया गया. कुछ देर बाद करौं पुलिस भी मौके पर पहुंची व घटना की जानकारी ली. दोनो पक्षों से बयान लेने के बाद अलग-अलग दो मामला थाना में दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें