21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साथी शिक्षक को चाकू मार किया घायल

देवघर: मोहनपुर थानांतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय रिखिया में हुई चाकूबाजी की घटना में केमिस्ट्री शिक्षक अरुण कुमार सिंह घायल हो गये. स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के बाद घायल शिक्षक ने बताया कि उनके पुत्र वैभव भी 10वीं कक्षा के छात्र हैं. वे 12वीं की क्लास लेकर स्टाफ […]

देवघर: मोहनपुर थानांतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय रिखिया में हुई चाकूबाजी की घटना में केमिस्ट्री शिक्षक अरुण कुमार सिंह घायल हो गये. स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के बाद घायल शिक्षक ने बताया कि उनके पुत्र वैभव भी 10वीं कक्षा के छात्र हैं. वे 12वीं की क्लास लेकर स्टाफ रुम लौटे ही थे कि 10 वीं के कई छात्रों ने आकर कहा कि क्लास में संगीत शिक्षक शत्रुघ्न मंडल चाकू लेकर पहुंचे हैं और वैभव के बारे में पूछ रहे हैं. यह सुन कर प्रभारी प्राचार्य एसएन झा क्लास रुम गये और उन्हें स्टाफ रुम लाया. अचानक संगीत शिक्षक ने चाकू से उनके गरदन पर हमला कर दिया. बचने के क्रम में चाकू उनके गाल पर लग गयी.
इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल लाया. सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी सर्जन डॉक्टर सुनील कुमार के अनुसार शिक्षक के गाल में चाकू लगी है, जिससे 12 सेंटीमीटर लंबा, तीन सेंटीमीटर चौड़ा व एक सेंटीमीटर गहरा जख्म हुआ है. उन्होंने बताया कि घाव गंभीर है किंतु घायल शिक्षक की हालत खतरे से बाहर है. डॉक्टर ने इलाज के बाद मामले की सूचना नगर थाने को भेज दी. सूचना मिलते ही नगर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और घायल शिक्षक का बयान रिकॉर्ड किया.
घायल शिक्षक का बयान रिकॉर्ड
पुलिस को दिये बयान में घायल शिक्षक अरुण ने बताया है कि उन्हें स्कूल के संगीत शिक्षक शत्रुघ्न मंडल ने चाकू मार कर घायल कर दिया. करीब दो महीने पूर्व रांची संकुल के सहायक आयुक्त समेत चार प्राचार्य की कमेटी एक मामले की जांच में स्कूल पहुंची थी. उस दौरान उक्त शिक्षक ने चाकू लेकर उन सबको दौड़ाया था. उस मामले की गवाही देने वाले को उन्होंने जान मारने की धमकी दी थी. आशंका है कि उन्हें उसी आक्रोश में चाकू मार कर घायल किया गया है.

बयान में पॉकेट से एक हजार रुपये सहित गले से सोने के चेन की छिनतई का भी आरोप लगाया गया है. घटना के बाद मोहनपुर थाने की पुलिस भी पहुंची थी. आरोपित शिक्षक ने पॉकेट से निकाल कर पुलिस को चाकू दिया. इसके बाद पुलिस उन्हें लेकर थाना चली गयी. इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य एसएन झा ने बताया कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. दोषी के खिलाफ अवश्य कार्रवाई होगी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें