देवघर: बुधवार की सुबह दिन दड़ाड़े झौंसागढ़ी मुहल्ले के एक युवक ने एक युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. दुष्कर्म व छेड़खानी का प्रतिकार करने के बाद गुस्से में आकर युवक विक्की केसरी ने बीना (काल्पनिक नाम) के चेहरे पर ब्लेड मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. उसके बाद युवती ने शोर मचाया, जिसे सुनकर आसपास के लोग जुट गये.
लेकिन मौका पाकर युवक फरार हो गया. जख्मी हालत में परिजनों ने पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल से ही पुलिस को घटना की सूचना मिली. सूचना पाते ही एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, नगर थाना के एएसआइ अरविंद कुमार सदल-बल अस्पताल पहुंचे व परिजनों से घटना की जानकारी ली.
आरोपित गिरफ्तार, मामला दर्ज : छानबीन के बाद विक्की को ढूंढ निकाला. उसे गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया. उधर, नगर थाना प्रभारी बिरजू गंझू ने बताया कि आरोप संगीन है. आरोपित युवक विक्की केसरी पर रेप की नीयत से पीड़िता पर वार करने के आरोप में भादवि की धारा 341, 324, 307, 376 व 511 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.