देवघर: दशहरा में हुई बारिश से कई क्षेत्रों में जहां जान-माल का नुकसान हुआ, वहीं दूसरी ओर यह बारिश कृषि के लिए फायदेमंद रहा. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार बारिश से सबसे ज्यादा धान के फसल को फायदा पहुंचा है.
बारिश से धान के फसलों में लगे कीड़े व खर-पतवार काफी हद तक साफ हो गये. इससे फसल की वृद्धि तेजी से होगी. धान के उत्पादन में 15 फीसदी वृद्धि होने की संभावना है. अंतिम क्षण में हुई बारिश से खेतों में दो से तीन इंच पानी जमा हुआ है. यह मिट्टी को लंबे समय तक नमी प्रदान करेगी. इससे फसल के सूखने की संभावना कम रहेगी.
शुरू करें रबी फसल की तैयारी
बारिश से रबी फसलों को भी फायदा पहुंचने वाला है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार किसान इस बारिश का फायदा उठाते हुए रबी फसलों की तैयारी शुरू कर सकते हैं. बारिश से मिट्टी में काफी नमी आ गयी है, रबी फसलों को लगाने के लिए शुरुआत में नमी होना अनिवार्य है. किसान सप्ताह भर के अंदर खेतों की जुताई कर सकते हैं. इसके बाद हल्की धूप लगने के बाद मिट्टी को तैयार कर बिचड़ा व पौधे लगा सकते हैं. इसके अलावा तेलहन-दलहन की खेती के लिए भी बारिश फायदेमंद रहा.