जिससे किसान हताश हो गये हैं, इसलिए अविलंब इस क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों काे उचित मुआवजा देकर सिंचाई की वैकल्पिक व्यवस्था हो. औद्योगिक क्षेत्र जसीडीह में अवस्थित अनमेाल एग्रो फार्मा इनपुट प्रा.लि द्वारा अवैध रूप से विषाक्त गैस एवं रासायनिक पानी से क्षेत्र में जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है.
Advertisement
आठ सूत्री मांगों को लेकर जेएमएम का धरना-प्रदर्शन
जसीडीह : झारखंड मुक्ति मोर्चा, देवघर प्रखंड के बैनर तले जिले के जेएमएम नेता व कार्यकर्ताओं ने आठ सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को देवघर प्रखंड कार्यालय के समझ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही एक हस्ताक्षरित आठ सूत्री मांग पत्र राज्यपाल, झारखंड रांची के नाम बीडीओ को सौंपा. पत्र में प्रखंड अध्यक्ष विपीन यादव, […]
जसीडीह : झारखंड मुक्ति मोर्चा, देवघर प्रखंड के बैनर तले जिले के जेएमएम नेता व कार्यकर्ताओं ने आठ सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को देवघर प्रखंड कार्यालय के समझ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही एक हस्ताक्षरित आठ सूत्री मांग पत्र राज्यपाल, झारखंड रांची के नाम बीडीओ को सौंपा. पत्र में प्रखंड अध्यक्ष विपीन यादव, जिला सचिव संजय कुमार शर्मा, केंद्रीय समिति सदस्य श्रीसिंह, सदस्य सरोज कुमार सिंह, वरीय नेता मो नौशाद, गोविंद दास आदि ने कहा कि लगातार तीन नक्षत्र-काल से वर्षा नहीं होने के कारण धान के पौधे सूख रहे हैं.
इसलिए तत्काल कंपनी से निकलने वाली विषाक्त गैस एवं विषैले पानी की निकासी पर प्रतिबंध लगाया जाय.राज्य के सभी झारखंड आंदोलनकारियों को पांच हजार रुपये मासिक भत्ता एवं आश्रितों को नौकरी दी जाये.वर्तमान में बिजली आपूर्ति छह से सात घंटे होने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बिजली रखरखाव जसीडीह में फ्रैंचाइजी को दिया गया है.जबिक फ्रैंचाइजी के पास प्रशिक्षित कामगार नहीं है. इसलिए विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठीक कर फ्रैंचाइजी को हटाया जाय. औद्योगिक क्षेत्र जसीडीह के जिस जमीन पर आज तक एक भी इकाई नहीं लगी उस जमीन को रैयतों को वापस किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement