18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काउंसेलिंग के लिए प्रोविजनल लिस्ट जारी

देवघर : कक्षा छह से आठवीं तक में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति के लिए प्रथम काउंसेलिंग का आयोजन 20 सितंबर को समाहरणालय में होगा. काउंसेलिंग के लिए अभ्यर्थियों का प्रोविजनल मेरिट लिस्ट शुक्रवार को एनआइसी देवघर के वेबसाइट पर जारी कर दी गयी. काउंसेलिंग सुबह 10 बजे से आरंभ होगी. काउंसेलिंग के लिए विभागीय स्तर […]

देवघर : कक्षा छह से आठवीं तक में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति के लिए प्रथम काउंसेलिंग का आयोजन 20 सितंबर को समाहरणालय में होगा. काउंसेलिंग के लिए अभ्यर्थियों का प्रोविजनल मेरिट लिस्ट शुक्रवार को एनआइसी देवघर के वेबसाइट पर जारी कर दी गयी. काउंसेलिंग सुबह 10 बजे से आरंभ होगी. काउंसेलिंग के लिए विभागीय स्तर पर तैयारी होने की खबर है.

काउंसेलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अलावा झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा का अंक पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व विकलांगता प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा. चयनित आवेदक यदि पारा शिक्षक हैं तो उन्हें प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ उपस्थित होना होगा. अभ्यर्थियों का मूल प्रमाण पत्र काउंसेलिंग में जमा लिया जायेगा. साथ ही सभी प्रमाण पत्रों का दो सेट स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति भी जमा करना होगा. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार काउंसेलिंग के लिए पांच टीम बनाये जाने की संभावना है. काउंसेलिंग टीम की घोषणा शनिवार को जारी की जायेगी.

अभ्यर्थियों को देना होगा स्व घोषणा पत्र

काउंसेलिंग में शामिल अभ्यर्थियों को स्व घोषणा पत्र देना होगा. स्व घोषणा पत्र में अभ्यर्थियों को अपना नाम, माता-पिता का नाम, पता का उल्लेख करना होगा. साथ ही उपस्थापित शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र सही है, किसी भी जिले में सरकारी शिक्षक की रिक्त पद के विरूद्ध पूर्व में योजना या गैर योजना मद में पदस्थापित नहीं हूं का उल्लेख करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें